Hindi, asked by rafisharu163, 1 day ago

पत्रों की हमारे जीवन में क्या भूमिका होती है​

Answers

Answered by diksha4357
0

Answer:

(1) डाकिए की हमारे जीवन में महत्त्वपूर्ण भूमिका होती है।

(2) वह हमारे संदेश को हमारे मित्रों एवं रिश्तेदारों तक पहुंचाता है।

(3) वह मानव को मानव से जोड़ने का महान कार्य करता है।

(4) वह देश-विदेश की सूचनाएँ हमारे पास पहुँचाता है।

(5) भले ही आज कंप्यूटर और ई-मेल का जमाना आ गया हो, परंतु डाकिए का महत्त्व अभी भी बना हुआ है।

(6) वह बिना किसी भेदभाव के अपना कार्य करता है।

(7) ग्रामीण जन-जीवन में डाकिए को अधिक सम्मानित सदस्य माना जाता है।

(8) उसके द्वारा लाए गए दुख के संदेश जहाँ एक ओर हमें दुखी करते हैं तो दूसरी ओर उसके द्वारा लाए गए अच्छे संदेश हमारे जीवन में खुशियाँ भर देते हैं। .

(9) डाकिया एक छोटे-से पत्र को सही व्यक्ति तक पहुँचाने के लिए दूर-दूर तक का रास्ता तय करता है।

(10) इससे हमें उसके जीवन से परिश्रम करने और ईमानदार बनने की प्रेरणा मिलती है।

(11) वह व्यक्तिगत मतभेद को भुलाकर हमें सूचनाएँ व संदेश देता है।

(12) उसके जीवन से हमें संयमशील जीवन जीने का संदेश भी मिलता है।

अतः स्पष्ट है कि डाकिए का हमारे जीवन में महत्त्वपूर्ण स्थान है।

Answered by monalijain2805
0

Answer:

patro ka humare jivan m bhut bda yogdan rha h.prachin kal m jb Phone internet aadi nhi the tb patro k madhyam se hi hum ek dusre se jude the

Similar questions