Hindi, asked by Darshanmuke, 23 days ago

पत्र का प्रारूप तैयार कीजिए (औपचारिक)
मोहन । मोहिनी पाटिल, २० अनुराधा निवास, अंधेरी पूर्व से अपने क्षेत्र के स्वास्थ्य अधिकारी को पत्र लिखकर अपने क्षेत्र में
खाने की वस्तुओं में मिलावट की घटनाओं के प्रति उनका ध्यान आकृष्ट कीजिए।​

Answers

Answered by bhatiamona
5

पत्र का प्रारूप तैयार कीजिए (औपचारिक) मोहन । मोहिनी पाटिल, २० अनुराधा निवास, अंधेरी पूर्व से अपने क्षेत्र के स्वास्थ्य अधिकारी को पत्र लिखकर अपने क्षेत्र में खाने की वस्तुओं में मिलावट की घटनाओं के प्रति उनका ध्यान आकृष्ट कीजिए।​

सेवा में,

मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी ,

शास्त्री नगर पालिका  ,

शिमला ।

दिनांक: 12-02-2021

शिमला 171001

विषय : अपने क्षेत्र में खाने की वस्तुओं में मिलावट की घटनाओं के प्रति स्वास्थ्य अधिकारी को पत्र

महोदय ,

           सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम मोहिनी पाटिल है | मैं अनुराधा निवास, अंधेरी पूर्व  में रहता हूँ | मैं आपको अपने क्षेत्र में आस-पास की दुकानों में मिलावटी सामान बेचा जा रहा है जिसके कारण होने वाली परेशानियों के बारे में बताना चाहता हूँ | दुकानदार द्वारा मिलावटी सामान बेचा जा रहा है जिसके कारण सब की सेहत बिगड़ती जा रही है |

         दुकान वाले चीनी ,आटा, दालों आदि में मिलावट कर रहे है | मेरा आपसे विनम्र प्रार्थना हैं की आप इस समस्या का समाधान शीघ्र करने की कृपा करें | आशा हैं की आप हमारी प्रार्थना पर ध्यान देते हुए इसका जल्द ही उचित समाधान करेंगे।

धन्यवाद।  

भवदीय,

मोहिनी पाटिल ,

अनुराधा निवास,

अंधेरी पूर्व ,  

शिमला |

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/10342466

अपने क्षेत्र में मच्छरों के प्रकोप का वर्णन करते हुए उचित कार्यवाही के लिए स्वास्थ्य अधिकारी को पत्र लिखिए​ ?

Similar questions