पत्र किस
संचार का उदाहरण है।
Answers
Answered by
3
Answer:
पत्र संचार का एक सुगम साधन है। इसका उपयोग करना बहुत सरल है। कोई भी व्यक्ति अपनी बात पत्र में आसानी से लिख कर अपना सन्देश दूसरे व्यक्ति को भेज सकता है। पत्र भी कई प्रकार के होते है जैसे - औपचारिक पत्र और अनौपचारिक पत्र ।
Answered by
0
पत्र संचार का एक बहुत ही सामान्य तरीका है। पत्र दो प्रकार के होते हैं जिनके माध्यम से हमारी भावनाओं का संचार किया जा सकता है, एक औपचारिक और दूसरा अनौपचारिक। पहले के दिनों में जब कोई मोबाइल फोन उपलब्ध नहीं था तो पत्र ही वह तरीका था जिसके माध्यम से लोग जुड़ते थे।
औपचारिक पत्र औपचारिक प्रकार है, जिसमें हमारा किसी के साथ व्यक्तिगत संबंध नहीं है। यह ज्यादातर आधिकारिक उद्देश्य के लिए लिखा गया है। इन दिनों पारंपरिक पत्रों की जगह ईमेल और चैट का चलन हो गया है।
#SPJ3
Similar questions