Hindi, asked by sajanvermasajan63960, 9 months ago

पत्र कितने प्रकार के होते हैं वर्तमान संचार क्रांति के युग में पत्र लेखन की उपयोगिता vistar se bataiye​

Answers

Answered by gourav4269
14

Answer:

मुख्य रूप से पत्रों को निम्नलिखित दो वर्गों में विभाजित किया जा सकता है :

(1)औपचारिक-पत्र

(2)अनौपचारिक-पत्र

(1) औपचारिक-पत्र औपचारिक-पत्रों को तीन वर्गों में विभाजित किया जा सकता है :

(1) प्रार्थना-पत्र (अवकाश, शिकायत, सुधार, आवेदन के लिए लिखे गए पत्र आदि)।

(2) कार्यालयी-पत्र (किसी सरकारी अधिकारी, विभाग को लिखे गए पत्र आदि)।

(3) व्यवसायिक-पत्र (दुकानदार, प्रकाशक, व्यापारी, कंपनी आदि को लिखे गए पत्र आदि)।

(1) प्रार्थना-पत्र - जिन पत्रों में निवेदन अथवा प्रार्थना की जाती है, वे 'प्रार्थना-पत्र' कहलाते हैं। ये अवकाश, शिकायत, सुधार, आवेदन के लिए लिखे जाते हैं।

(2) कार्यालयी-पत्र - जो पत्र कार्यालयी काम-काज के लिए लिखे जाते हैं, वे 'कार्यालयी-पत्र' कहलाते हैं। ये सरकारी अफसरों या अधिकारियों, स्कूल और कॉलेज के प्रधानाध्यापकों और प्राचार्यों को लिखे जाते हैं।

(3) व्यवसायिक पत्र - व्यवसाय में सामान खरीदने व बेचने अथवा रुपयों के लेन-देन के लिए जो पत्र लिखे जाते हैं, उन्हें 'व्व्यवसायिक पत्र' कहते हैं।

Answered by gaikwadvedant76
6

Answer:

पत्थर के मुख्यतः दो प्रकार होते हैं :

१) अनौपचारिक

२) औपचारिक

Similar questions