पत्र के दो भिन्न अर्थ लिखिए
Answers
Explanation:
letter Patra Chitti
I hope help you
Answer:
पत्र के एक से अधिक अर्थ – पत्ता, चिठ्ठी, पंख।
पत्र के बारे में अधिक जानें: पत्र, चिट्ठी या खत किसी कागज या अन्य माध्यम पर लिखे सन्देश को कहते हैं। उन्नीसवीं एवं बीसवीं शताब्दियों में पत्र ही दो व्यक्तियों के बीच संचार का सबसे विश्वसनीय माध्यम था। किन्तु अब टेलीफोन, सेलफोन एवं अन्तरजाल के युग में इसकी भूमिका काफी कम हो गयी है।पत्रो का हमारे जीवन में एक महत्वपूर्ण स्थान है। पत्र संचार का एक सुगम साधन है।इसका उपयोग करना बहुत सरल है। कोई भी व्यक्ति अपनी बात पत्र में आसानी से लिख कर अपना सन्देश दूसरे व्यक्ति को भेज सकता है। मोबाइल आदि आ जाने के बावजूद भी पत्रो की अहमियत अभी भी बरक़रार है।
पत्र भी दो प्रकार के होते है
- औपचारिक पत्र
- अनौपचारिक पत्र
पत्र के बारे में अधिक जानें:
https://brainly.in/question/10168341
https://brainly.in/question/6371124