Hindi, asked by kanaramkanaramkanara, 7 months ago

पत्र लिखा
2. आपके बड़े भाई ने आपको किसी शर्त पर एक खास भेंट देने की बात कही थी। आप वह
शर्त जीत गए हैं, उन्हें नम्रतापूर्वक शर्त की याद दिलाते हुए पत्र लिखें।​

Answers

Answered by mohdshahidy20
6

Answer:

मेरे प्रिय भैया

सादर अभिवादन

मैं यहां कुशल मंगल से हूं आशा करता हूं कि तुम भी कुशल मंगल से होंगे जहां तक मुझे याद है हमने एक शर्त लगाई थी जो मैं जीत गया और आपको मैं यह याद दिला रहा हूं मैं शर्त जीत चुका हूं और आपको मुझे भेट देनी है

मां को मेरा प्यार दीजिएगा

आपका प्यारा भाई

Similar questions