पत्रालाख
3. विदयालय में एक कवि-सम्मलेन करने की अनुमति हेतु अपने प्रधानाचार्य से पत्र के मध्यम
से अनुरोध कीजिए।
Answers
Answer:
विद्यालय में कवि सम्मेलन के लिए
प्रधानाचार्य को पत्र
सेवा में ,
श्रीमान प्रधानाध्यापक महोदय
डीएवी पब्लिक स्कूल
द्वारा : वर्ग शिक्षक
विषय : विद्यालय में एक कवि सम्मेलन कराने हेतु प्रधानाचार्य को पत्र
महाशय
सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय में नवी कक्षा का छात्र हूं । दरअसल मैं इस पत्र के माध्यम से आपको यह बताना चाहता हूं कि मेरे कक्षा में और अन्य कक्षाओं में सभी लोग एक कवि सम्मेलन के लिए विचार कर रहे हैं , बहुत सारे भ्रष्टाचार हो रहे हैं , इस विषय पर हमने कवि सम्मेलन कराने का विचार रखा है । जिसके द्वारा हम भ्रष्टाचार के विरुद्ध कुछ मुख्य कविताएं एवं कहानियां पेश कर सकेंगे । इसलिए इसलिए आपसे आग्रह है कि हमें कवि सम्मेलन कराने की अनुमति दें ।
अतः आपसे अनुरोध है कि इस पर विचार करें और हमें आज्ञा दें ।
आपका आज्ञाकारी छात्र
नेतन
वर्ग : ०९
क्रमांक : ०१
खंड : ( अ )
दिनांक : १२/०१/२०२०
#answerwithquality
#BAL