Hindi, asked by pranshu7228, 10 months ago

पत्र लिखिए-----------------------------–---------​

Attachments:

Answers

Answered by mahinsheikh
6

Explanation:

५-४-२०२०

प्रिय मित्र ( मित्र का नाम)

प्रिय मित्र (..........) मेरा तुम्हें पत्र लिखने का एक बहुत महत्त्वपूर्ण कारण है। मैं तुम्हें पत्र के आधार पर जागरूक करना चाहती हुं, कोरोना वायरस पर। मैं तुम्हें समझाना चाहती हुं की, ये जो भयानक रूप से वायरस फ़ैल रहा है, वह बहुत ख़तरनाक है, इसलिए मैं तुम्हें नम्र निवेदन करती हुं की कृपया करके अपने लिए न तो सही अपने परिवार व समाज और अपने देश के लिए घर से बाहर मत निकल। और तो और अपने परिवार में से भी किसी को बाहर निकाल ने मत दें। और इस काम में सहयोग कर के हमारे देश को बचाये।

तेरी मित्र,

(अपना नाम)।

(अपना address)।

Similar questions