Hindi, asked by Armansingh, 1 year ago

पत्र लिखिए अपने बैंक के प्रबंधक को पत्र लिखकर अपने आधार कार्ड को बैंक खाते से जोड़ने का अनुरोध कीजिए पत्र लेखन

Answers

Answered by MotiSani
39

परीक्षा भवन

नई दिल्ली

दिनांक :

बैंक प्रबंधक

अ.ब. बैंक

नई दिल्ली

श्रीमान जी

विषय : आधार कार्ड को बैंक खाते से जोड़ने हेतू

पत्र

सविनय निवेदन यह है की मैं आपके बैंक का ग्राहक हूँ और आपके बैंक में मेरा बचत खाता है। इस पत्र के ज़रिए मैं आपसे यह अनुरोध करता हूँ की मुझे अपने खाते से अपना आधार कार्ड जुड़वाना है,और उसके लिए जो भी ज़रूरी कागज़ात हैं उन्के बारे में कृपया सूचना दें।

अत: आपसे अनुरोध है की आधार कार्ड के साथ-साथ अन्य जिस किसी भी कागज़ात की ज़रूरत हो उसकी जानकारी दें और किस प्रकार मैं यह प्रक्रिया होगी। आपकी अति कृपा होगी।

धन्यवाद

भवदीय

क.ख.ग

Similar questions