Hindi, asked by OmrahQasim, 3 months ago

पत्र लिखिए
'छोटे भाई को पत्र लिखकर समझाइए कि"स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है"
उसे यह भी बताइए कि स्वस्थ रहने के लिए किन किन नियमों का पालन करना आवश्यक है।
correct answer will be marked as brainlist and wrong answer will be reported

Answers

Answered by Bhawnadhanik29112000
10

Answer:

Explanation:

कोलकाता

16 अप्रैल 2003

प्रिय प्रतुल/7 प्रिय ‘प’

शुभाशीष ।

कल तुम्हारा पत्र मिला । तुमने लिखा है कि आजकल तुम्हारा स्वास्थ्य अच्छा नहीं है । मुझे याद है कि इसी प्रकार पहले भी कई बार तुम्हारा स्वास्थ्य बिगड़ता रहा है । इसी कारण पिछले साल तो तुम अपनी वार्षिक परीक्षा (annual examination) में भी शामिल नहीं हो सके थे और तुम्हारी एक साल की पढ़ाई बेकार हो गयी थी ।

तुम तो जानते ही हो कि स्वास्थ्य की रक्षा हमारे जीवन का पहला धर्म है क्योंकि यदि हम स्वस्थ न रहे तो जीवन में कुछ भी ठीक तरह से नहीं कर सकते । मेरी सलाह (suggestion) है कि यदि अपनी पढ़ाई से तुम्हें अधिक समय नहीं बचता है और व्यायामशाला (gim) नहीं जा सकते हो तो घर पर ही रोज सुबह कुछ साधारण योगासन किया करो और खुली हवा में रोज सुबह-शाम टहला करो, तो निश्चय ही तुम्हारा स्वास्थ्य सुधर जाएगा ।

महात्मा गाँधी भी यही किया करते थे । आशा है, अगले ही पत्र के द्वारा तुम अपने अच्छे स्वास्थ्य की सूचना दोगे । शेष कुशल है ।

Answered by sharmaatharv172
2

Answer:

प्रिय अनुज

शांति नगर रायपुर

छत्तीसगढ़

दिनांक 11 / 11 / 22

विषय : - तुम्हारी स्वास्थ्य का ख्याल रखने के लिए कुछ उपाय

मेरे प्रिय भाई मैं जानता हूं तुम अवश्य सकुशल होगे और मैंने यह जानने के लिए पत्र लिखा है क्या तुम जानते हो अभी महामारी का समय चल रहा है तुम्हें अभी अपना स्वास्थ्य का बहुत ख्याल रखना चाहिए और सही समय पर काढा पीते रहना चाहिए और योगा भी करना चाहिए रोज 8:00 बजे इंडिया टीवी पर स्वामी रामदेव का योगा आता है वह देखा करो और रोज सुबह योगा करा करो इससे तुम्हारा शरीर और मस्तिष्क दोनों शांत और स्वच्छ रहेगा इससे तुम्हारा मस्तिष्क तीज काम करने लगेगा तुम्हें याद करने में भी पढ़ाई करने में भी मन लगेगा और तुम ठंडे दिमाग से काम ले पाओगे इसका सबसे बड़ा.

माता-पिता को मेरा प्रणाम देना और दादा जी को मेरा नमस्ते कहना

तुम्हारा बड़ा भाई

अथर्व शर्मा

Similar questions