Hindi, asked by rashminegipanwar, 4 hours ago

पत्र लिखिए

(क) पेड़-पौधों के अनियंत्रित कटाव को रोकने के लिए जिलाधिकारी को पत्र लिखिए
please tell the answer
correct answer will get brainlisted​

Answers

Answered by prakashakash802
3

Answer:

मानसरोवर

अलीगढ़,

दिनांक: 3-3-2021

जिलाअधिकारी

अलीगढ़

विषय – अपने क्षेत्र के वृक्षों की कटाई की शिकायत हेतु आवेदन पत्र।

महोदय ,

मैं रमेश मानसरोवर कॉलोनी का रहने वाला एक आम नागरिक हूं। यहां कई वर्षों पूर्व वन संरक्षण विभाग द्वारा वृक्षारोपण करवाया गया था। इसके कारण हमारे आसपास का वातावरण प्राकृतिक हरियाली से भरपूर एवं प्रदूषण मुक्त रहता है परंतु उचित देखभाल के अभाव में इसकी जाती रही है और अब यह थोड़ा-थोड़ा उजाड़ सा हो गया है।इसके कारण वन माफिया और लकड़ी के तस्करों की कुदृष्टि इस क्षेत्र पर पड़ने लगी है और वे अपनी प्रभावशीलता के बल पर इन वृक्षों की कटाई कर रहे हैं। इन कटाई को रोकने के लिए आपका सहयोग अपेक्षित है। वर्षों से प्रदूषण मुक्त वातावरण का निर्माण करने वालें इन वृक्षों की कटाई से न सिर्फ वातावरण प्रदूषित होगा बल्कि यहां के निवासियों के लिए भी हानिकारक सिद्ध होगा।

अतः आपसे निवेदन है कि आप इस संबंध में हमारा सहयोग करें और वृक्षों की कटाई पर रोक लगाएं। इसके लिए हम आपके आभारी रहेंगे।

सधन्यवाद

भवदीय,

रमेश

Answered by thakurabhijeet318
1

Answer:

Marks as brainlist first

Similar questions