Hindi, asked by rakeshnani3660, 1 month ago

पत्र लिखो किसी दैनिक समाचार पत्र के संपादक को पत्र लिखिए जिसमें सार्वजनिक समारोह में राष्ट्रगान के प्रति उचित सम्मान न दर्शाने का उल्लेख किया गया हो।

Answers

Answered by priyanshukumari3
0

Answer:

27, मिर्जा इस्माइल मार्ग

हलसूरु

बेंगलूरु

दिनांकः 25 जुलाई, 2018

सेवा में,

प्रधान संपादक

बेंगलूरु पत्रिका

एम.जी. रोड

बेंगलूरु – 560 001.

विषय : जल-भराव की समस्या के समाधान हेतु।

महोदय,

मैं आपके प्रतिष्ठित एवं लोकप्रिय ‘समाचार पत्र’ के माध्यम से बेंगलूरु महानगर पालिके का ध्यान मोहल्ले में जल भराव की समस्या की ओर आकृष्ट करना चाहता हूँ। आपसे अनुरोध है कि मेरे पत्र को समाचार पत्र में प्रकाशित करने का कष्ट करें। निवेदन है कि हलसूरु मोहल्ले में कई दिनों से सीवर बँद पड़े हैं। गंदा पानी गलियों एवं सडकों पर बह रहा है। निरंतर हो रही वर्षा ने हालात को और भी गंभीर बना दिया है। इस गंदे पानी में मक्खी-मच्छर पैदा हो रहे हैं। इससे बीमारियाँ फैलने का अंदेशा है। बीबीएमपी के अधिकारियों को इस समस्या की ओर तुरंत संज्ञान लेने की जरूरत है। सधन्यवाद।

भवदीय

क ख ग

Explanation:

आप अपने मन से अपना जगह पता और दिनांक लिखिए गा और अपना नाम अंत में

Similar questions