Hindi, asked by palsatyam041, 4 months ago

पत्र लिखिर
होली की छुट्टी में अपने घर मे का निमंत्रण
देते हुए अपने मिtr
कौ
एक पा लिटिया​

Answers

Answered by rajubirajdar1973
2

Answer:

प्रिय आकांक्षा,

सस्नेह नमस्ते। आशा है तुम सब कुशल पूर्वक होंगे। तुम्हें यह जानकर प्रसन्नता होगी कि इस वर्ष होली के शभअवसर पर हमने अपने घर में लोक-गीतों के कार्यक्रम का आयोजन किया है। 16 मार्च की होली है और 17 मार्च की धुलंडी है। 16 मार्च को का दहन और पूजा के उपरांत रात्रि 8 बजे से 9 बजे तक लोकगीतों की धूम रहेगी। राजस्थान के 'फाग' के आनंद की बात ही निराली है।ढफ, मोरचंग और सारंगी के साथ जब लोक गायक तान छेड़ते हैं तो हमें एक दूसरी ही दुनिया में ले जाते हैं। अपने आप थिरकने लगते हैं। तुम जैसी नृत्यांगना जब यहाँ होगी तब तो आयोजन में चार चाँद लग जाएँगे।

कार्यक्रम में हमने केवल अपने परिजनों और खास-खास मित्रों को ही निमंत्रित किया है। अपनों के साथ होली की मस्ती में मने नाचने का अवसर कब-कब मिलता है। मुझे आशा है तुम अवश्य आओगी। मैंने शुभी, रितु, रेनू, वंदना और छवि को ही नियंत्रित किया है। रात्रि में पिताजी तुम सबको स्वयं घर छोड़कर आएँगे। अपनी माताजी से कह देना कि वे चिंता न करें। घर में सबको यथायोग्य।

तुम्हारी सखी

मीनू

Explanation:

mark as brain list follow kar do

Similar questions