पत्र लेखक - आपके क्षेत्र में डेंगु फैल रहा है वनके
स्वास्थ्य आधकारी को पत्र लिखकर उपयुक्त
चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के लि। पत्र लिखो।
Answers
Answer:
विषय: डेंगू का बढता प्रकोप।
मान्यवर,
मैं आपका ध्यान दिल्ली में निरंतर बढ़ते डेंगू के प्रकोप की ओर आकर्षित कराना चाहता हूँ।
आप इस तथ्य से भली प्रकार अवगत है कि सितंबर मास में मलेरिया और डेंगू का प्रकोप प्रति वर्ष बढ़ जाता है। गत वर्ष इसी बीमारी ने लगभग पचास व्यक्तियों की जान ले ली थी। इस वर्ष पुनः इसके लक्षण प्रकट होने प्रारंभ हो गए है। मलेरिया के रोगी तो घर-घर में देखे जा सकते हैं।
इन दिनों दिल्ली में गंदगी की भरमार है। सरकार के दावों के बावजूद सड़कों और गलियों में पानी सड़ रहा है। सफाई कर्मचारी अत्यंत लापरवाही बरत रहे है। अस्तपालों में भी रोगियों को दाखिल करने के स्थान पर एक जगह से दुसरी भगाया जा रहा है। दवाएँ भी प्रयाप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं है।
आपसे विनम्र प्रार्थना है कि दिल्ली के नागरिकों को भाग्य के भरोसे छोड़ने के स्थान पर उनके स्वास्थ्य की रक्षा की उचित व्यवस्था की जाए। सफाई कार्मचारियों की तत्परता से काम करने का निर्देश दिया जाए। आशा है, आप समुचित करेंगे।
धन्यवाद सहित,
भवदीया
••••••••
रमेश नगर निवासी संघ
दिनांक 3 जून, 20………
Explanation:
may it helps you