पत्र - लेखन
1. मित्र के यहाँ गृह प्रवेश के महूर्त में न पहुँच पाने के लिए क्षमायाचना करते हुए पत्र लिखिए।
Who will tell me the correct answer I will mark SD brainiest!
Answers
Answer:
मित्र के यहाँ गृह प्रवेश के महूर्त में न पहुँच पाने के लिए क्षमायाचना करते हुए पत्र लिखिए
दिनांक : ०२/०२/२०२०
स्थान : करोल बाग
प्रिय विशाल
मैं कुशलता से हूं और आशा करता हूं कि तुम भी ठीक-ठाक और स्वस्थ होंगे । दरअसल मैं इस पत्र के माध्यम से तुम्हें यह बताना चाहता हूं कि पिछले दिन तुम्हारे नए घर का गृह प्रवेश होने वाला था । जिसमें कि तुमने मुझे आने के लिए आमंत्रित भी किया था । लेकिन मैं किसी कारण बस तुम्हारे यहां गृह प्रवेश के मुहूर्त में ना पहुंच सका । दरअसल हमारे यहां एक इमरजेंसी आ गई थी । इस कारण हम तुम्हारे गृह प्रवेश में शामिल नहीं हो सके । इसके लिए हम बहुत क्षमा प्रार्थी हैं ।
तुम्हारा प्रिय मित्र
नकुल
मित्र के यहाँ गृह प्रवेश के महूर्त में न पहुँच पाने के लिए क्षमायाचना करते हुए पत्र लिखिए।
दिनांक - 2/02/2020
नई दिल्ली
प्रिय नयनश्रेयस
मैं यहाँ ठीक हूँ आशा है कि आप भी वहाँ ठीक हैं। इस पत्र के माध्यम से मैं यह कहना चाहता हूं कि, मुझे आपके घर गृह प्रवेश के महूर्त में न नहीं आने का अफसोस है। मैं नहीं आ सकता क्योंकि मैं अपनी परीक्षा में व्यस्त था। अगली बार मैं अगले महीने आपके जन्मदिन पर आपके घर ज़रूर आऊँगा।
तुम्हारा मित्र
कनिष्क