पत्र लेखन.(120)शब्द छात्रावास में रहने वाली अपनी छोटी बहन को फ़ैशन की ओर अधिक रुझान न रखकर ध्यानपूर्वक पढ़ाई करने की सीख देते हुए पत्र लिखिए।
Answers
Answer:
परीक्षा भवन
क ख ग विद्यालय
च छ ज नगर
दिनांक - 3जुलाई 2021
प्रिय अनुजा
शुभाशीष
इसके पश्चात विदित हो कि घर से पिता जी का पत्र मिला । पढकर समाचार ज्ञात हुआ । पिता जी ने पत्र में लिखा था कि तुम आज कल फैशन मैगजीन पढने पर अधिक ध्यान दे रही हो । तुम्हें यह ज्ञात होना चाहिए कि फैशन मैगजीन पढने से कुछ हासिल होने वाला नहीं है । इससे तुम्हारा कीमती समय नष्ट हो रहा है । इसके बजाय तुम अपनी पाठ्य पुस्तकें पढने में मन लगाओ जो तुम्हारे लिए परीक्षा में उपयोगी साबित होगा । वैसे भी पिछली बार परीक्षा में तुम्हारे अंक बहुत अच्छे नहीं थे । यदि यही हाल रहा तो पास होना भी मुश्किल हो जाएगा । पिता जी को तुम्हारे ऊपर बहुत गर्व है ।
पत्र लिखकर उम्मीद करता हूँ कि क तुम मेरी बातों पर ध्यान दोगी और पढाई में मन लगाओगी । दादा - दादी और माँ की ओर से ढेर सारा प्यार ।
तुम्हारा प्रिय अग्रज
क्ष त्र ज्ञ
Explanation:
Write Your In Place Of Last
If You Are Girl Replace Exclamations With Gender