Hindi, asked by QueenShaikh, 1 month ago

पत्र लेखन : ४, आनंद निवास वासना, अहमदाबाद से मयंक पटेल अपने मित्र राजेश पटेल को अनुशासन का महत्व बताते हुए पन लिखता हैं ।​

Answers

Answered by bhatiamona
2

पत्र लेखन : ४, आनंद निवास वासना, अहमदाबाद से मयंक पटेल अपने मित्र राजेश पटेल को अनुशासन का महत्व बताते हुए पन लिखता हैं ।​

प्रेषक : मयंक पटेल,

4, आनंद निवास वासना,

अहमदाबाद ,

प्राप्तकर्ता : राजेश पटेल,

अहमदाबाद ,

प्रिय मित्र राजेश ,

                            राजेश आशा करता हूँ , तुम अपने स्थान में सुरक्षित होगे | हम सब भी यहाँ पर सुरक्षित है | आज मैं तुम्हें अनुशासन के महत्व के बारे में बताना चाहता हूँ | हमारे जीवन में अनुशासन का बहुत महत्व है | जब हम अपना जीवन अनुशासन से व्यतीत करते है , वह अपने लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर लेते है | अनुशासन मनुष्य की सफलता का अधिकांश भाग उसकी अनुशासित गतिविधियों पर निर्भर करता है। हमें हर काम अनुशासन से करना चाहिए चाहे फिर अनुशासन पढ़ाई में हो , खेलने में हो |  अनुशासन एक ऐसा गुण है जिसकी मनुष्य को जीवन के हर क्षेत्र में जरूरत पड़ती है | अपने अध्यापक की सारी बातों लो ध्यान से देना |

मुझे पूरा विश्वास हे कि तुम मेरी बात पर गौर करोगे और जीवन में अनुशासन को अपनाओगे |

तुम्हारा मित्र ,

मयंक पटेल ,

अहमदाबाद |              

             

Similar questions