पत्र लेखन आप अपने मित्र के निमंत्रण पर पहली बार समुद्र तट पर बसे किसी स्थान पर गए | अपने अनुभव को बताते हुए अपनी बड़ी बहन को पत्र लिखिए |
Answers
Answer:
नमस्कार दोस्तों आपका प्रश्न का उत्तर देते हुए बहुत खुशी हो रही है। प्रश्न पूछने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद आपका आंसर कुछ इस प्रकार है।
Explanation:
मैसूर रोड ( राजगीर)
पूजा हाउस
मकान नंबर 420
दिनांक 23 जून 2021
प्रिय पूजा
तुम कैसी हो?मैं यहां कुशल मंगल हूं आशा करता हूं कि आप भी अपने परिवार के साथ कुशल मंगल होगे।
समुद्र तट पर बसे स्थान का अनुभव व्यक्त करने हेतु पत्र।
जैसा कि तुम जानती हो कि मेरा एक दोस्त गोवा में रहता है जो कि समुद्र के किनारे बसा हुआ है मेरी गर्मियों की छुट्टी शुरू होते हैं उसने मुझे कॉल कर के वहां घूमने आने और अपने साथ कुछ समय व्यतीत करने को कहां अगली सुबह में वहां के लिए निकल पड़ा वहां जाने के बाद मैंने खूब मौज मस्ती की वहां के फेमस मिठाई खानपान वहां के लोगों के रहने बोलने और भी बहुत कुछ जाना वहां की जलवायु यहां कि जलवायु से बिल्कुल अलग है वहां बिल्कुल ही सामान्य जलवायु होती है समुद्र के किनारे बसे होने के कारण वहां ना तो ज्यादा ठंड है और ना ही गर्मी का माशूर होता है वहां के लोग हमेशा सूती कपड़े शॉर्ट्स पहना करते हैं और शाम होते हैं बेशक अपने परिवार है दोस्तों के साथ बीच पर वहां के सुंदर नजारे को देखने जाते हैं हर समय वहां चहल पहल होती है दूर-दूर से लोग वहां से देखने को आते हैं वहां जाने के बाद मुझे भी ऐसा लगा कि मैं भी वहां ही रह जाऊं पर यह तो संभव नहीं हां क्योंकि मुझे अपनी पढ़ाई पूरी करनी थी इसके बावजूद जितना हो सका मैंने इंजॉय किया और वहां से कुछ चीजें तुम्हारे लिए भी लाया हूं आशा करता हूं कि तुम्हें वह पसंद आए जैसे बुक्स शॉर्ट्स मिठाईयां और सिंगार के कुछ गिने चुने समान मैंने तो वहां खूब सारी मुझे की और मैं सोच रहा हूं कि अगली बार जब मैं जाऊं तो तुम सब को भी मांग को साथ ले चलू । क्या तुम मेरे साथ अगली बार वहां घूमने जाना चाहोगी मुझे तुम्हारा उत्तर का इंतजार रहेगा आशा करता हूं कि जल्दी तुम इस प्रश्न का उत्तर देते हुए पत्र जरूर भेजोगी।
मां और पिता जी को मेरा प्रणाम कहना और छोटे को आशीर्वाद!
तुम्हारा भाई
सूरज