पत्र लेखन:-
आपके एक मित्र ने आपसे एक मास पूर्व एक पुस्तक लिए मांगी थी बार बार कहने पर भी उसने नहीं वापिस हेतु नाराजनी प्रकट करते हुए एक पत्र लिख कर तुरंत वापिस करने का काआग्रह करे
Answers
आपके एक मित्र ने आपसे एक मास पूर्व एक पुस्तक लिए मांगी थी बार बार कहने पर भी उसने नहीं वापिस हेतु नाराजनी प्रकट करते हुए एक पत्र लिख कर तुरंत वापिस करने का काआग्रह करे
वर्मा निवास,
विकास नगर शिमला,
हिमाचल प्रदेश,
दिनांक 2 मार्च, 2020
प्रिय राहुल,
राहुल आशा करता हूँ तुम ठीक होगे| राहुल मैं तुमसे बहुत नराज हूँ| मैंने तुम्हें एक माह पहले तुमसे अपनी पुस्तक मांगी थी| तुमने कहा था परीक्षा के बाद तुम पुस्तक वापिस कर दोगे| परीक्षा हो जाने के बाद भी मैं तुमसे पुस्तक बहुत बार मांगी लेकिन तुमने अभी तक वापिस नहीं की| मेरी भी परीक्षा है ,मुझे उस पुस्तक की अब जरूरत है|
मैं तुमसे आग्रह करता हूँ कि तुम मेरी पुस्तक अब वापिस कर देना| मैं तुम्हारे पत्र का इंतजार करूंगा| आशा करता हूँ कि तुम मेरी पुस्तक वापिस कर दोगे|
तुम्हारा मित्र ,
दिपक कुमार
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/3846366
अपने मित्र को पत्र लिखकर महानगरी दिल्ली की जिवन शैली के विषय मेंं बताइए।
वर्मा निवास,
विकास नगर शिमला,
हिमाचल प्रदेश,
दिनांक 2 मार्च, 2020
प्रिय राहुल,
राहुल आशा करता हूँ तुम ठीक होगे| राहुल मैं तुमसे बहुत नराज हूँ| मैंने तुम्हें एक माह पहले तुमसे अपनी पुस्तक मांगी थी| तुमने कहा था परीक्षा के बाद तुम पुस्तक वापिस कर दोगे| परीक्षा हो जाने के बाद भी मैं तुमसे पुस्तक बहुत बार मांगी लेकिन तुमने अभी तक वापिस नहीं की| मेरी भी परीक्षा है ,मुझे उस पुस्तक की अब जरूरत है|
मैं तुमसे आग्रह करता हूँ कि तुम मेरी पुस्तक अब वापिस कर देना| मैं तुम्हारे पत्र का इंतजार करूंगा| आशा करता हूँ कि तुम मेरी पुस्तक वापिस कर दोगे|
तुम्हारा मित्र ,
दिपक कुमार