पत्र लेखन
आपकी सहेली एक अच्छी भरतनाट् यम
नृत्यांगना है। उसका चयन लंदन में
नृत्य प्रसतुत करने के लिए हो गया है । इन उपलशय
से उसे शुभकामनाएं देते हुए पत्र लिखिए
Answers
Answer:
दिनांक---२ नवंबर २०१८
प्रिय सीमा
सप्रेम नमस्ते
हम सब लोग यहां कुशलपूर्वक है | ई्श्वर से तुम्हारी कुशलता की कामना करती हूँ | आज ही समाचार पत्र में तुम्हारी विज्ञान प्रदर्शनी में प्रथम पुरस्कार प्राप्त होने की खबर देखी | जिससे पता चला कि तुमने पूरे जिले की विज्ञान प्रदर्शनी में प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया है | इससे हमारे जिले का नाम गौरवान्वित हुआ है | मुझे यह सब जानकर बहुत खुशी हुई | तुम्हारी इस विशेष उपलब्धि पर मेरी ओर से हार्दिक बधाई स्वीकार करो | तुम्हारे परिश्रम और प्रतिभा को देखकर मुझे आशा है कि भविष्य में तुम अवश्य ही कोई कीर्तिमान स्थापित करोगी |
मैं परम पिता परमेश्वर से प्रार्थना करती हूं कि वह आगे भी तुम्हें इसी प्रकार तरक्की करने की प्रेरणा देते रहें और सफलताएं सदैव तुम्हारे कदम चूमें | घर में सभी बड़ों से मेरा सादर प्रणाम कहना तथा नन्ही बुलबुल को आशीष और प्यार देना |
तुम्हारी अभिन्न सहेली
रक्षा मोहिले
२३४---इंदिरा सदन
टैगोर पार्क , लखनऊ
उत्तरप्रदेश (पिन----४२६०७८)
ईमेल----एक्सवायजेड @ एबीसी.कॉम