Hindi, asked by gurever57, 7 months ago

पत्र लेखन

आपके विद्यालय का झूला टूट गया है, इसलिए प्रधानाचार्य को क्षमा याचना करते हुए पत्र लिखिए|​

Answers

Answered by wwwkumarimanika1978h
23

Answer:

सेवा में,

प्रधानाचार्य

केंद्रीय विद्यालय जबलपुर

विषय: विद्यालय की झूला तोड़ने के लिए माफी पत्र.

महोदय,विनम निवेदन कि मैं आपके विद्यालय का कक्षा 10 वी का छात्र हूँ. मैं विद्यालय का झूला तोड़ने के लिए अपना खेद व्यक्त करने के लिए लिख रहा हूं. मैं इस क्षति की पूरी जिम्मेदारी लेता हूं. मै अपने मित्रों के साथ झूला झूल रहा था कि उसी वक्त गलती से मैंने झूले को जोर से झुलाया और फिर झूला टूट कर गिर गया। मै इस कार्य के लिए बहुत शर्मिंदा हूं। किरप्या मुझे क्षमा करे।

मैं क्षति के लिए भुगतान करने को तैयार हूं और झूले की पूरी तरह से मरम्मत भी करवा दूंगा। मैं वादा करता हूं कि अब ऐसी गलती दोबारा नहीं होगी . कृपया मेरी ईमानदारी से क्षमायाचना स्वीकार करें.

मैं आपको धन्यवाद देता हूँ.

भवदीय

(छात्र)

कक्षा

Explanation:

HOPE THIS HELPS !!!

PLEASE MARK ME AS BRAINLIEST!!!!!

Similar questions