Hindi, asked by Samrathsingh1232, 2 days ago

पत्र लेखन - आपने अपने मित्र के
पैसे चुराए हैं, आपके मित्र ने देख
लिया और आपके पिता जी से
इसकी शिकायत कर दी| अपने
पिता जी से माफी मांगते हुए एक
पत्र लिखिए जिसमें आपने पैसे
लौटाने की बात भी कही हो|"

Answers

Answered by mad210216
1

पत्र लेखन।

Explanation:

पिता जी से माफी मांगते हुए लिखा गया पत्र :

गुरुदेव होस्टल,

रामनिवासी रोड,

जैननगर,

रत्नागिरी।

दिनांक : ३१ अगस्त, २०२१

आदरणीय पिताजी,

सादर प्रणाम।

कैसे है आप पिताजी? घर पर सब कैसे है? मैं आशा करता हूँ कि आप सब सकुशल होंगे।

मेरे मित्र रवी के साथ हुए चोरी के किस्से के बारे में रवी ने आपको बताया ही होगा। उसी संदर्भ में माफी माँगते हुए मैं यह पत्र लिख रहा हूँ।

पिताजी, उस दिन मैंने रवी के पैसे चुराए और उसने मुझे चोरी करते हुए पकड़ लिया। पता नही मुझसे इतनी बड़ी गलती कैसे हुई?

मैंने तुरंत ही रवी से माफी मांग ली और उसे पैसे लौटा दिए। रवी ने भी मुझे माफ कर दिया है।

इस प्रसंग के लिए मैं बहुत शर्मिंदा हूँ। मैं आपसे वादा करता हूँ कि जिंदगी में वापस कभी चोरी नही करूँगा। कृपया करके आप मुझे माफ कर दीजिए

आपका आज्ञाकारी पुत्र,

दीपक।

Similar questions