पत्र लेखन (अनौपचारिक)
परीक्षा में सफलता प्राप्त करने पर मित्र को बधाई पत्र लिखे
Answers
Answered by
13
218, अमर वाटिका,
लखनऊ।
04 जनवरी, -2017
प्रिय मित्र शलभ,
मुझे अभी-अभी तुम्हारा प्रेम भरा पत्र प्राप्त हुआ। मुझे जानकर बेहद प्रसन्नता हुई कि तुम इस वर्ष भी परीक्षा में प्रथम आये हो। यह तुम्हारे कठिन परिश्रम का परिणाम है। तुम्हारे जैसा बुद्धिमान मित्र होने पर मैं गर्व करता हूॅ।
इस सफलता पर मेरी हार्दिक शुभकामना स्वीकार करो।
हार्दिक सद्इच्छा और प्यार के साथ।
तुम्हारा अभिन्न मित्र,
अनिल सलूजा
Similar questions