पत्र लेखन - अपने बैंक जाने का अनुभव बताते हुए अपने बड़े भाई को पत्र लिखिए l
Answers
Answer:
1318, न्यू शिमला,
शिमला 171002,
दिनांक 19 मार्च, 2021
प्रणाम बड़े भैया,
मैं यहाँ कुशलपूर्वक हूँ और आशा करता हूँ कि, आप भी स्वस्थ होगे | मैं आपको आज पत्र में अपनी ऑनलाइन कक्षाओं के अनुभव के बारे में बताना चाहता हूँ | कोरोना महामारी के कारण हमरे स्कूल बंद है | हमारी कक्षाएं घर से ऑनलाइन चल रही है |
मुझे स्कूल जैसा मजा नहीं आता , ऑनलाइन कक्षा में , पर फिर भी मैं अच्छे से पढ़ाई करता हूँ | मेरी सुबह 9 बज़े से 2 बज़े ऑनलाइन कक्षा लगती है | मैम्म घर से हमें ब्लैकबोर्ड में समझाते है | मुझे कुछ विषय अमझ आ जाते है , कुछ नहीं आते है | अच्छी बात यह है कि हम सब पढ़ाई के साथ जुड़े हुए है | हमारी पढ़ाई चली हुई है | मैं इंटरनेट की सहायता से बहुत कुछ सिख रहा हूँ | मुझे कुछ समझ नहीं आता है , तब मैं इंटरनेट से समझ लेता हूँ| आप अपना ध्यान रखना | आपके पत्र का इंतजार करूंगा |
आपका छोटा भाई,
राकेश |