पत्र लेखन अपने छोटे भाई या बहन को उसके स्वास्थ्य संबंधी सलाह देते हुए पत्र लिखिए
Answers
प्रश्न:
अपने छोटे भाई या बहन को उसके स्वास्थ्य संबंधी सलाह देते हुए पत्र लिखिए।
उत्तर:
पत्र लेखन:
सुभाष अपार्टमेंट,
बाबू चित्तरंजनदास कॉलोनी
दुर्गापुर, पश्चिम बंगाल
दिनांक : ११ अगस्त २०२१
(एक जगह छोड़कर दूसरे लाइन में लिखे)
प्रिय साई,
सदा प्रसन्न रहो
मैं तुम्हे बहुत दिनों से पत्र लिखने के लिए सोच रही थी परंतु मेरे विद्यालय के वार्षिकोत्सव की व्यस्तता के कारण तुम्हे पत्र नहीं लिख सकी। मैं तुम्हे आज अपने स्वास्थ्य संबंधी सलाह दूंगी।
तुम सब कुछ करना पर अपने स्वास्थ्य के बारे मे कभी मत भूलना। जब तुम सब पांच बजे उठते हो तो उस समय अपना मुंह धोकर व्याम जरूर करना। व्याम करने से ही हम स्वस्थ रहते है और हमारे तन-मन शांति भी मिलती है। ज्यादा बाहर का खाना मत खाना, क्योंकि ये सब तेल, गंदा पानी, आदि से तैयार होते है, हमारे सेहत को बिगार देते है और बहुत सारे बीमारियों का सामना करना पड़ता है जेस: पेट दर्द, टाइफाइड, आदि। ज्यादा आइसक्रीम खाने से तुम्हे ज़ुकाम भी हो सकता है।
अभी भी कोरोना का बीमारी चल रहा है तो जभी बाहर जाओ, हाथ में सानिटाइजर और मुंह पे मास्क जरूर लगाना।
आशा है की तुम मेरी बात को ध्यान से पालन करोगे। पूज्य पिता और माता को चरण-स्पर्श।
तुम्हारी बड़ी बहन
स्वयंप्रभा।
(मेने लास्ट मैं अपना नाम लिखा है पर तुम उस जगह पर अपना या और किसी का नाम लिख सकते हो)