पत्र लेखन
अपने गाँव का वर्णन करने हम अपने मित्र
टेनी को पत्र लिमिट
plass help don't west my points
Answers
Answer:
मेरे प्रिय मित्र टेनी
Explanation:
भगवान से दुआ करते हैं कि तुम ठीक हो ,
टेनी मैंने सुना कि तुम्हारा गांव विकसित होने जा रहा है और वह काफी सुंदर भी है तुमने अपने पिछले पत्र में यह बताया था कि तुम्हारा गांव बहुत ही अधिक सुंदर है इसलिए आज के इस पत्र में मैं तुम्हें अपने गांव का वर्णन कर करूंगा मेरा गांव बहुत ही सुंदर है मेरे घर के बिल्कुल बगल से एक रोड होते हुए जाती है जिसके पास एक तालाब पड़ता है वो तालाब में हमें कई बार मछलियां भी लिखी हैं वह तालाब काफी साफ सुथरा है हमारे गांव वासी उस तालाब को साफ रखने में बहुत ही मदद करते हैं मेरे गांव आशीष खासकर अपने गांव को स्वच्छ रखने में भी मदद करते हैं मेरे घर से कुछ 1 किलोमीटर दूर पर एक बहुत ही बड़ा कुआं पड़ता है पूरे गांव की स्त्रियां वही जाकर पानी पड़ती है गांव का माहौल काफी ही कुशल है किसी परिवार को पूरे गांव वासी बहुत ही अच्छे से मिलकर मनोरंजन के साथ मनाते हैं मेरे गांव में हर गणतंत्र दिवस को एक नुक्कड़ नाटक रखा जाता है इस बार मंगल सिंह के जीवन परिचय पर नुक्कड़ नाटक रखा गया है मैं आशा करता हूं कि तुम ही आओगे
तुम्हारा प्रिय मित्र
धन्यवाद