Hindi, asked by savitamishra63, 7 months ago

पत्र लेखन अपने मित्र को​

Answers

Answered by Anonymous
1

Answer:

अपने मित्र को सेहत के बारे में पत्र

Explanation:

प्रिय मित्र

सप्रेम नमस्ते,

मुझे तुम्हारा पत्र मिला यह जानकर बहुत ख़ुशी हुई कि तुम वंहा कुशल मंगल हो और अपनी पढाई पर पूरा ध्यान दे रहे हो. तुम्हें यह जानकर ख़ुशी होगी की यंहा भी सभी स्वस्थ है. और हम सभी तुम्हें बहुत याद करते है.

मेरे दोस्त तुम यंहा से दूर तो चले गये हो लेकिन तुम को अपनी सेहत का ध्यान पूरा रखना है क्योंकि सेहत बहुत ज़रुरी है यदि तुम अपनी सेहत पर ध्यान नही दोगे तो तुम्हारा स्वास्थ्य बिगड़ जाएगा. इसलिए मैं तुम्हें कुछ ऐसी चीज़े बता रहा हूँ जो तुम्हारी सेहत के लिए ज़रुरी है. सबसे पहले तुम्हें अपने आस पास साफ़ सफाई का ध्यान देना चाहिए क्योंकि यदि बीमारी से बचना है तो साफ़ सफाई होना ज़रुरी है. फिर बात आती है खान पान कि यदि तुम्हे अच्छा स्वास्थ्य चाहिए तो खान पान का ध्यान अवश्य रखे. इसमें संतुलित आहार ले और प्रोटीन, विटामिन से भर पूर्ण चीजों का सेवन करे और जितना हो सके बाहर के भोजन से बचे,साफ़ पानी पिए और नियमित कसरत जरूरत करे. व्यायाम शरीर के साथ-साथ दिमाग को भी चुस्त दुरुस्त रखता है. इसके अलावा भले ही आपकी दिनचर्या कितनी भी व्यस्त हो अपने आप को खुश रखना ज्यादा ज़रुरी है. यदि अपनी सेहत अच्छी बनाना है तो तुम्हें इन कुछ छोटी-छोटी चीजों पर ध्यान ज़रुर देना होगा.

मैं आशा करता हूँ कि तुम इन चीजों का ध्यान रखोगे, अपनी पढ़ाई पर पूरा ध्यान दोगे और अपने परिवार का नाम ज़रुर रोशन करोगे. मेरी शुभकामनाएँ सदैव तुम्हारे साथ है.

धन्यवाद

तुम्हारा मित्र

Mark me as brainliest answer ✅

Answered by rashi4717
4

Answer:

good night too you

रायपुर, श्रीनगर

फ्लैट नं 50 बी

दिनांक 22 अप्रैल

प्रिय दिनेश

मे तेरा दोस्त मोक्ष, तेरी याद के साथ साथ यह पत्र लिख रहा हू। मुझे उम्मीद है कि वहां सबकुछ कुशल और अच्छा होगा। माता और पिता भी ठीक होंगे। यहाँ रायपुर में एक अच्छा जीवन जी रहा हूँ।

मुझे पता है कि तेरा जन्मदिन नजदीक आ रहा है। लेकिन उस समय मैं तेरे जन्मदिन पर मिलने नहीं आ सकता। इसलिए मैं पत्र के माध्यम से जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहा हूं। मैं तेरा जीवन लम्बा हो एसी ईश्वर से प्रार्थना करूंगा।

अपनी मां और पिता से नमस्कार कहना। आने और मिलने का कुछ समय निकालें। और मुझे अपने जन्मदिन पर याद करना मत भूलना

तेरा प्यारा दोस्त

मोक्ष

Similar questions