Hindi, asked by mahikachoudhary07, 3 months ago

पत्र लेखन - अपने मित्र को पत्र लिखकर नए वर्ष की शुभकामनायें दीजिये ​

Answers

Answered by asthamishra074
3

☆☆ANSWER ☆☆

प्रिय मित्र

नमस्ते

मैं यहां कुशल से हूं और आशा करती / करता हूं कि तुम भी कुशल से होगी /होगा | तुम्हारा पत्र मिला पढ़ कर बहुत खुशी हुई कि तुम इस वर्ष बहुत ही अच्छे से मन लगाकर पढ़ाई कर रहे हो | जैसा कि तुम अब जानते हो कि अब हम नए वर्ष में प्रवेश करने जा रहे हैं इसके लिए आज मैं तुमको बहुत सारी शुभकामनाएं प्रदान करता या करती हूं I आशा है कि तुम इस नए वर्ष में नई नई बातों को ध्यान में रखते हुए अपने दिनचर्या को बहुत ही सुंदर तरीकों से पालन करना और अनुशासन में रहना और कोई भी गंदा काम ना करने की भी प्रतिज्ञा करना और गरीबों की सेवा करना और अपने से बड़ो का इज्जत करना और छोटों का प्यार करना और दूसरों की मदद करना कभी मत भूलना आशा है कि तुम्हें इन सारी बातों को ध्यान में रखते हुए नया साल की शुरुआत तुम बहुत ही अच्छे ढंग से करोगे |

घर में बड़ों को मेरा प्रणाम और छोटों को प्यार कह देना |

तुम्हारा मित्र /तुम्हारी सहेली

XYZ..

☆Hope this helps u a lot!!!☆

❤❤❤please mark me as a brainlist answer!!!❤❤❤

Similar questions