Hindi, asked by supratikdey1pkt, 1 month ago

पत्र लेखन
अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य को एक पत्र लिखिए, जिसमें आपके सहपाठी के प्रशंसनीय और साहसिक व्यवहार के लिए उसे सम्मानित करने का अनुरोध हो।

please answer it as fast as possible :()

Answers

Answered by b22554113
3

Answer:

Mark me as Brainlist

Explanation:

सेवा में,

श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय,

 

सर्वोदय विद्यालय,

Place------,

दिल्ली।

विषय : सहपाठी के साहसपूर्ण कृत्य के लिए

महोदय,

मैं आपका ध्यान अपने ही विद्यालय के एक ऐसे छात्र की ओर दिलाना चाहता हूँ जिसने अपने साहस एवं सूझ-बूझ से नदी में डूबते एक छात्र की जान बचाई। इस छात्र का नाम है-हरीश कुमार, कक्षा 10-B।।

मेरा आपसे अनुरोध है कि इस छात्र को विद्यालय की ओर से सम्मानित किया जाए जिससे अन्य छात्र भी साहसी बनने की प्रेरणा ग्रहण कर सकें।

2, सितंबर, 2021

 

आपका आज्ञाकारी शिष्य

--------name

कक्षा : 10-B

Similar questions