पत्र लेखन अपने विद्यालय में मनाए गए प्रजासत्ताक दिन के बारे में जानकारी देता हुआ पत्र अपने मित्र को लिखिए
Answers
अपने विद्यालय में मनाए गए प्रजासत्ताक दिन के बारे में जानकारी देता हुआ मित्र को पत्र...
दिनाँक : 30 अप्रेल 2021
प्रिय मित्र राजीव...
तुम कैसे हो? कल हमारे विद्यालय में प्रजासत्ताक दिन मनाया गया और अनेक कार्यक्रम हुए। मैं तुम्हें उसके बारे में बताना चाहता हूँ। हमारे विद्यालय में देश की स्वतंत्रता के उपलक्ष में प्रजासत्ताक दिन मनाया गया। पूरे दिन विद्यालय में रंगारंग कार्यक्रम होते रहे। हम लोग सुबह आठ बजे से विद्यालय पहुँच गए थे। सुबह-सुबह प्रभात फेरी निकाली गई। फिर झंडावंदन हुआ और राष्ट्रीय गाया गया। फिर कुछ खेल प्रतियोगिताएं हुईं, उसके बाद दोपहर में जलपान के हुआ। उसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम आरंभ हुए और छात्र-छात्राओं ने रंगमंच पर अलग-अलग प्रस्तुतियां दी। किसी ने कविता या गीत पाठ किया तो किसी ने लघु नाटिका प्रस्तुत की।
अंत में प्रधानाचार्य और उसके समारोह के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी महोदय का भाषण संपन्न हुआ। दोनों ने प्रजासत्ताक दिवस का महत्व समझाते हुए बताया कि इस दिन दिन के लिये हमारे देश के महापुरुष ने कितना बलिदान किया। हम सबको अपनी स्वतंत्रता के अधिकारों के प्रति सचेत होने और देश की सेवा करने के लिए प्रेरित करने वाली बातें बताईं। शाम 5 बजे कार्यक्रम का समापन हुआ। कुल मिलाकर पूरा दिन बेहद प्रेरणादायी, उत्साहवर्धक और मजेदार रहा। तुम्हारे विद्यालय में प्रजासत्ताक कैसे मनाया गया, ये बताना। तुम्हारे पत्र के इंतजार में...।
तुम्हारा मित्र...
सोमेश
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न —▼
अपने घर के आसपास की झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले बच्चों को स्कूल जाने के लिए प्रेरित करने योजना समझाते हुए अपने मित्र को पत्र लिखिए।
https://brainly.in/question/10268782
अपने प्रिय मित्र को पत्र लिखकर धन्यवाद दीजए कि। कठिन वक्त में उसने किस तरह आपका साथ दिया था।
https://brainly.in/question/10314099
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
पत्र लेखन अपने विद्यालय में मनाए गए प्रजासत्ताक दिन के बारे में जानकारी देता हुआ पत्र अपने मित्र को लिखिए:
26 सेक्टर,
भाटिया निवास,
शिमला
दिनांक 05-01-2021,
प्रिय मित्र,
हेल्लो सुमित कैसे हो ? आशा करता हूँ कि आप तुम भी अपने स्थान में सुरक्षित होगे | पत्र के माध्यम से मैं तुम्हें विद्यालय में मनाए गए प्रजासत्ताक दिन के बारे में बताना चाहता हूँ | हमारे विद्यालय में प्रजासत्ताक दिन बहुत धूम-धाम से मनाया गया है | मैंने भी प्रजासत्ताक दिवस में भाग लिया था | सुबह विद्यालय में प्रधानाचार्य जी ने झंडा फहराया | सभी ने मिलकर राष्ट्रिय गान गया | सब ने मिलकर अपने वीर जवानों को याद किया | वीर जवानों की कुबार्नी को याद किया | अंत में प्रधानाचार्य जी ने बहुत अच्छा भाषण दिया | हमें देश को मिली आजादी के बारे में बताया | इस तरह हमने प्रजासत्ताक दिन मनाया | हम सब ने बहुत आनन्द लिया | तुम अपना ध्यान रखना | तुम्हारे पत्र का इंतजार करूगां |
तुम्हारा मित्र ,
अमीत |