Hindi, asked by bishthimanshu383, 6 months ago

पत्र लेखन अपने विधालय के प्राचार्य को पुस्तकालय में हिन्दी विषय की पुस्तकों की कमी ओर ध्यान आकृष्ट करते हुए पत्र लिखो‌‌।​

Answers

Answered by chhaviramsharma9564
2

Explanation:

सेवा में

नवांकुर पब्लिक स्कूल

योग संस्थान रोड

रोहतक, हरियाणा

विषय-जुर्माना माफ़ करने के संबंध में

महोदय

सविनय निवेदन यह है कि मैं इस विद्यालय की दसवीं कक्षा का छात्र हूँ। कल तीसरे पीरियड में प्रयोगशाला में प्रयोग करते समय नाइट्रिक एसिड की बोतल मेरे हाथ से छूटकर गिर गई, जिससे बोतल टूट गई और फ़र्श पर एसिड बिखर गया। यद्यपि विज्ञान शिक्षिका से मैं यह कहता रह गया कि जान-बूझकर मैंने ऐसा नहीं किया है, फिर भी उन्होंने मुझे दोषी मानते हुए एक हज़ार रुपये का जुर्माना कर दिया है। श्रीमान जी, मेरे पिता जी चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी हैं, जो यह जुर्माना भरने में असमर्थ हैं।

अतः आपसे प्रार्थना है कि मेरे परिवार की आर्थिक स्थिति पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए जुर्माना माफ़ करने की कृपा करें। भविष्य में मैं ऐसी गलती नहीं करूँगा।

सधन्यवाद,

आपका आज्ञाकारी शिष्य

नंदिनी शर्मा

दसवीं ‘ब’, अनुक्रमांक-28

28 जनवरी, 20XX

Similar questions