पत्र लेखन --
अस्पताल की कुव्यवस्था पर असंतोष व्यक्त करते हुए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को शिकायती - पत्र लिखिए ।
Answers
Answered by
2
Answer:
- for help ask it on Google
Answered by
12
Answer:
मित्र!
आपका प्रश्न इस प्रकार है।-
पता ..........
दिनाँक ..........
सेवा में,
मुख्य चिकित्सा अधिकारी,
सफदरजंग अस्पताल,
नई दिल्ली।
विषय- अस्पताल के खराब प्रबंध के प्रति असंतोष प्रकट करने हेतु पत्र।
महोदय,
मैं आपके अस्पताल में इलाज करवाने हेतु आया था परन्तु वहाँ के खराब प्रबंध को देखकर बहुत दुख हुआ। आपके अस्पताल के शौचालय बहुत ही गंदे हैं। इसके अतिरिक्त पीने के पानी की व्यवस्था नहीं है। कहीं नल भी मिल जाता है, तो उसके आसपास बहुत गंदगी होती है। मरीज बैड न होने के कारण यहाँ-वहाँ लेटे रहते हैं और बहुत समस्या हैं ।
अतः आपसे निवेदन है कि इस विषय पर सख्त कदम उठाएँ। हम सदैव आपकी आभारी रहेंगे।
धन्यवाद
भवदीय
राकेश मेहरा
Similar questions