पत्र लेखन अवकाश हेतु 10 दिनों के लिए
Answers
सेवा में
प्रधानाचार्य जी
क खा ग स्कूल
पुणे
दिनांक:-
महोदय
सविनय निवेदन है की मैं आपके स्कूल मैं दसवीं कक्षा का विद्यार्थी हूँ।मेरे नाना जी का देहांत हो गया है और मेरा ननिहाल बहुत दूर है ।इसलिमे मैं आपसे विनती करता हूँ की मुझे दस दिन की छुट्टी दी जाए ।मैं आपका बहुत आभारी होगा ।
आपको अपनी माता पिता की अनुमति भी भेज रहा हूँ ।
आप का आज्ञाकारी
चाँद
कक्षा
अनुक्रमांक
Answer:
सेवा में,
प्रधानाचार्य मोहदय,
1हिन्दी स्कूल
भुवनेश्वर (ओडिशा)
दिनांक – 15/09/2020
विषय – बहन की शादी के लिए अवकाश प्रदान हेतु प्रार्थना पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय के कक्षा 10 का विद्यार्थी हूँ। मेरे घर में मेरे बहन की शादी है जिसकी दिनांक 10/09/2020 है , जिसका सारा कार्य भार मुझे ही संभालना है क्योंकि मै अपने पिता का इकलौता पुत्र हु और मेरे पिता जी की तबियत खराब है इसी कारण मुझे 10/09/2020 से 11/09/2020 तक का अवकाश चाहिए।
अतः मुझे अवकाश प्रदान करने की कृपा करें , इसके लिए मैं आपका आभारी रहुंगा।
सधन्यवाद
आपका आज्ञाकारी छात्र