Social Sciences, asked by riya64583, 11 months ago

पत्र लेखन : - चरित्र प्रमाण पत्र हेतु प्रधानाचार्य को प्रार्थनापत्र लिखीऐ ​

Answers

Answered by Anonymous
18

प्रतिष्ठा में,

प्रधानाचार्य,

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय,

शाहपुरा,

जयपुर।

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैंने आपके स्कूल से 2015 में सीनियर सैकेण्डरी परीक्षा पास की थी। और अब मैंने कम्प्यूटर का कोर्स भी कर लिया है। इसलिए मुझे दो विशिष्ट लोगों से चरित्र प्रमाण पत्र लेकर जमा करवाने हैं। अतः आपसे प्रार्थना है कि आप मुझे चरित्र प्रमाण पत्र प्रदान कर कृतार्थ करें।

मैं क्रिकेट का अच्छा खिलाड़ी माना जाता हूँ। मैं विद्यालय में एक कर्तव्यनिष्ठ विद्यार्थी और खिलाड़ी के रूप में जाना जाता हूँ। इनके अतिरिक्त मैं स्कूल के सभी उत्सवों, कार्यकलापों और खेलकूद में उत्साह से भाग लेता रहा हूँ। आशा करता हूँ कि आप उपर्युक्त कारणों में ध्यान में रखते हुए, मुझे यथाशीघ्र चरित्र प्रमाण पत्र देकर कृपा करेंगे।

धन्यवाद

दिनांक: 8 जुलाई, 2016 आपका आज्ञाकारी शिष्य

मोहित शर्मा

कक्षा 8 'अ

Answered by Anonymous
4

Answer:

hii priya

plzzzzzzzzz follow back kar

Similar questions