पत्र लेखन
गीष्मावकाश में आपको विद्यालय से पर्वतारोहण
के लिए ले जाया गया। उसका वर्णन करते हुए
मित्र को पत्र लिखिए।
Answers
so quip app XML El all to weep weep do all CL DHL FL DHL do so am FM CNN VP go cop zip at art awe so stop so do CL do
ग्रीष्मावकाशकालीन पर्वतारोहण के अनुभव को बताने के लिए मित्र को पत्र
Explanation:
बी ब्लॉक
जनकपुरी
नई दिल्ली - 110058
26.12.2019
प्रिय मित्र राघव,
मैं यहां कुशल मंगल हूँ और आशा करता हूँ कि तुम भी वहां अच्छे होगे। यह पत्र में तुम्हें अपने ग्रीष्मावकाशकालीन पर्वतारोहण के अनुभव को बताने के लिए लिख रहा हूँ। हमारे विद्यालय से ग्रीष्मावकाश में हमें शिमला ले जाया गया। शिमला का सफर हमने बस से तय किया और आगे की चढ़ाई पर्वतों पर थी इसलिए हमने पैदल ही पर्वतों पर चढ़ाई की। पर्वत पर चढ़ाई करते समय हमारे साथ हमारे विद्यालय की अध्यापिका और एक गाइड थे। सबसे आगे गाइड चल रहे थे फिर अध्यापिका है फिर हम और अंत में एक अध्यापिका जी भी थी जो सभी बच्चों का ध्यान रख रही थी। चूँकि पर्वत बहुत ढलानदार थे इसलिए हमने अपनी चढ़ाई बहुत धीरे-धीरे की। पर्वतारोहण के समय कई सारे स्थानों पर रुके जहां हमने भोजन किया और कुछ देर आराम किया। विद्यालय का यह पर्वतारोहण ले जाने का मकसद हमें पर्वतवासियों के दैनिक जीवन से अवगत करवाना था।
हमें बहुत मजा आया आशा करता हूँ कि तुम भी अपने विद्यालय की तरफ से कहीं जरूर गए होगे। तुम भी मेरे साथ अपना अनुभव साझा करना।
तुम्हारा मित्र
रघु।
ऐसे और पत्र पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले:
बीमार माँ की देखभाल के लिए 3 दिन के अवकाश हेतु प्रधानाचार्य जी को आवेदन पत्र
https://brainly.in/question/9990409
अपने जीवन के लक्ष्य बताते हुए अपने पिता जी को पत्र लिखिए।
https://brainly.in/question/10720246