Hindi, asked by gburanjha1976, 1 year ago

पत्र लेखन गीषावकाश कैसे बिताया अपने मित्र को पत्र लिखे in hindi

Answers

Answered by Anonymous
13

Answer:

शांतिगंज , पटना

दिनांक : ०२/०२/२०२०

प्रिय अनुराग

मैं कुशलता से हूं आशा करता हूं तुम भी ठीक-ठाक और स्वास्थ्य होगे । दरअसल मैं इस पत्र के माध्यम से तुम्हें कुछ बताना चाहता हूं मैं और मेरा परिवार इस ग्रीष्मावकाश के अवसर पर शिमला घूमने गए थे । तुम्हें पता ही होगा शिमला एक ठंडा परदेस है । जहां कि लोग गर्मियों के दिनों में घूमने जाते हैं । गर्मियों के दिनों में लोग शिमला इसलिए जाते हैं ताकि वहां पर ठंडी का लुफ्त उठा सके । वहां की पहाड़ियां , वादियां बहुत ही मनोरम और देखने लायक है । जब हम लोग वहां घूमने गए तो वहां पर बहुत सारी मस्ती की । लगभग 1 सप्ताह वहां रहकर आए । वहां पर अनेक तीर्थ स्थल और पर्यटक स्थल भी है ‌ । हमें बहुत मजा आया । मैंने सोचा अगली बार जब हमारी गर्मियों की छुट्टियां होगी तब हम लोग तुम्हें भी साथ लेकर चलेंगे । इस बार हम लोग लद्दाख जाएंगे । वह भी बहुत ज्यादा ठंडा वाला प्रदेश है ‌ । हमें वहां बहुत मजा आएगा । हमें ग्रीष्मावकाश का इंतजार रहेगा ।

तुम्हारा प्रिय मित्र

नेतन

Answered by αηυяαg
30

Explanation:

Answer:

शांतिगंज , पटना

दिनांक : ०२/०२/२०२०

प्रिय अनुराग

मैं कुशलता से हूं आशा करता हूं तुम भी ठीक-ठाक और स्वास्थ्य होगे । दरअसल मैं इस पत्र के माध्यम से तुम्हें कुछ बताना चाहता हूं मैं और मेरा परिवार इस ग्रीष्मावकाश के अवसर पर शिमला घूमने गए थे । तुम्हें पता ही होगा शिमला एक ठंडा परदेस है । जहां कि लोग गर्मियों के दिनों में घूमने जाते हैं । गर्मियों के दिनों में लोग शिमला इसलिए जाते हैं ताकि वहां पर ठंडी का लुफ्त उठा सके । वहां की पहाड़ियां , वादियां बहुत ही मनोरम और देखने लायक है । जब हम लोग वहां घूमने गए तो वहां पर बहुत सारी मस्ती की । लगभग 1 सप्ताह वहां रहकर आए । वहां पर अनेक तीर्थ स्थल और पर्यटक स्थल भी है ‌ । हमें बहुत मजा आया । मैंने सोचा अगली बार जब हमारी गर्मियों की छुट्टियां होगी तब हम लोग तुम्हें भी साथ लेकर चलेंगे । इस बार हम लोग लद्दाख जाएंगे । वह भी बहुत ज्यादा ठंडा वाला प्रदेश है ‌ । हमें वहां बहुत मजा आएगा । हमें ग्रीष्मावकाश का इंतजार रहेगा ।

तुम्हारा प्रिय मित्र

Jatin verma............

Similar questions