पत्र लेखन --- गांधी जयंती के शुभ अवसर पर आपके विद्यालय में हुए कार्यक्रम का विवरण बताते हुए , अपने मित्र के लिए पत्र लिखें ।
Answers
Answer:
Hindi News
ऐप
एजुकेशन
न्यूज़
शब्दसंग्रह
फोटो
ऐडमिशन अलर्ट
जॉब Junction
विदेश अध्ययन
रिजल्ट्स
सलाह
GK अपडेट
Exam Buster
Gandhi Jayanti: महात्मा गांधी की जयंती पर देनी है स्पीच, अपनाएं ये आइडियाज
Ratna Priya | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: Oct 1, 2020, 1:38 PM
Mahatma Gandhi Jayanti 2020: इस साल महात्मा गांधी की 151वीं जयंती है। इस अवसर पर अगर आपको स्पीच देनी है, तो आप कुछ अच्छे टॉपिक्स चुन सकते हैं।
Gandhi Jayanti speech ideas in hindi: हर साल 02 अक्टूबर पूरा देश गांधी जयंती मनाता है। वहीं, पूरी दुनिया इसे अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस (International Day of Non Violence) के रूप में मनाती है। क्योंकि 151 साल पहले 2 अक्टूबर, 1869 को गुजरात के पोरबंदर में मोहनदास करमचंद गांधी का जन्म हुआ था। जिन्हें आज दुनिया महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) और भारत के राष्ट्रपिता के रूप में जानती है।
gandhi jayanti
महात्मा गांधी जयंती
हर साल 02 अक्टूबर को भारत के हर कोने के साथ-साथ दुनिया के कई हिस्सों में भी महात्मा गांधी की जयंती मनाई जाती है। इस अवसर पर जगह-जगह रैली, पोस्टर प्रतियोगिता, स्पीच, डिबेट, नाटक समेत कई तरह के आयोजन किए जाते हैं।
इस साल हमारे राष्ट्रपिता की 151वीं जयंती है। अगर इस अवसर पर आपको स्पीच देनी है, तो यहां आपको कुछ आइडियाज बताए जा रहे हैं। इन्हें अपनाकर आप अपने दर्शकों, श्रोताओं से खूब तालियां व तारीफ बटोर सकते हैं।
Gandhi Jayanti: इन टॉपिक्स पर तैयार कर सकते हैं स्पीच
गांधी और सत्याग्रह (Gandhi and Satyagrah)
1906-07 में महात्मा गांधी ने दक्षिण अफ्रीका से सत्याग्रह आंदोलन की शुरुआत की थी। यह आंदोलन दक्षिण अफ्रीका में भारतायों के लिए अनिवार्य पंजीकरण और पास के खिलाफ छेड़ा गया था।
हरिजन और गांधी
हमारे समाज में जिन समुदायों के लोगों को 'अछूत' कहा जाता था, उन्हें बापू ने 'हरिजन' नाम दिया। जिस शब्द का अर्थ है हरि (भगवान) की संतान। इस एक पहल ने इन समुदायों के लोगों को सम्मानजनक जीवन दिलाने की कोशिश में बड़ी भूमिका निभाई।
स्वतंत्रता में अहिंसा की भूमिका
'अहिंसा' - जब भी अहिंसा की बात आती है, तो सबसे पहले 'बापू' का नाम आता है। महात्मा गांधी ने न सिर्फ भारत, बल्कि पूरी दुनिया को अहिंसा के मायने समझाए। बताया कि अहिंसा एक व्यक्तिगत आदत है जिसका अर्थ है किसी भी परिस्थिति में खुद को या दूसरों को क्षति न पहुंचाई जाए।
बापू और भारत छोड़ो आंदोलन
महात्मा गांधी ने 8 अगस्त 1942 को अंग्रेजों के खिलाफ 'भारत छोड़ो आंदोलन' (Quit India Movement) की शुरुआत की थी। तब दूसरा विश्वयुद्ध चल रहा था। इसी आंदोलन के दौरान बापू ने 'करो या मरो' (Do or Die) का नारा दिया था। विश्वयुद्ध खत्म होने तक ब्रिटिश सरकार ने कह दिया कि वह भारत को उसकी शक्तियां वापस करेगी।
2 अक्टूबर - अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस
गांधी जयंती की सबसे खास बातों में से एक यह है कि इस दिन को पूरी दुनिया अहिंसा दिवस के रूप में मनाती है। 15 जून 2007 को यूनाइटेड नेशंस जेनरल असेंबली ने इस तारीख को अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में मानए जाने के लिए सर्वसहमति से वोट दिया था।
कहा गया था कि - गांधी जी ने दुनिया को सिखाया है कि शांति का मार्ग अपनाकर भी आजादी पाई जा सकती है। उनका मानना था कि हिंसा का रास्ता चुनकर हम कभी अपने अधिकार नहीं पा सकते। अहिंसा की राह पर चलकर ही राष्ट्रपिता ने दक्षिण अफ्रीका में करीब 75 हजार भारतीयों को उनके अधिकार दिलाए थे।
'मोहनदास करमचंद गांधी' से 'राष्ट्रपिता' का सफर
जो शख्स बैरिस्टर बनकर वकालत की प्रैक्टिस करने दक्षिण अफ्रीका गया था, वह मोहनदास करमचंद गांधी था। लेकिन उनकी विचारधारा और लोगों के हक के लिए लड़ाई लड़ने के उनके तरीके ने उन्हें 'राष्ट्रपिता' और 'महात्मा' की उपाधि दिलाई।
वह सन् 1900 की शुरुआत में भारतीय प्रवासी बनकर वकालत करने दक्षिण अफ्रीका गए थे। फिर पहले विश्वयुद्ध तक भारत और भारतीयों के हक के लिए लड़ने वाले नेतृत्व बनकर उभरे। फिर अपने देश वापस लौटे और अंतिम सांस तक अपनी विचारधारा के बल पर ही दूसरों के लिए लड़ाइयां लड़ते रहे।
कुछ अन्य टॉपिक्स
21वीं सदी में गांधी और उनकी विचारधारा के मायने
'' प्रथा पर गांधी की विचारधारा
समुदाय के लिए गांधी के
मानवता के लिए गांधी के
गांधी के आंदोलन - डांडी यात्रा, भारत छोड़ो आंदोलन, स्वदेशी आंदोलन, असहयोग आंदोलन, आदि।
स्पीच देने का तरीका
स्पीच में क्या बातें कही जा रही हैं, यह काफी अहम है। लेकिन उससे भी ज्यादा जरूरी है स्पीच देने का तरीका। इसलिए एक दिन पहले से ही आइने के सामने खड़े होकर अपनी स्पीच की प्रैक्टिस करें। कोशिश करें कि कागज देखकर स्पीच न देनी पड़े।
लोगों की आंखों में देखकर, पूरे आत्मविश्वास के साथ, सही वॉयस टोन और मॉड्यूलेशन के साथ स्पीच दें। किसी वाक्य में कहां थोड़ा विराम लेना है, कहां लंबा, इसका भी ध्यान रखें।
undefined
सबसे ज़्यादा पढ़े गए
""नीट एग्जाम पास करना है तो जरूर अपनाएं ये आसान तरीके
नीट एग्जाम पास करना है तो जरूर अपनाएं ये आसान तरीके
Merchant Navy Jobs: 10th या 12th के बाद मर्चेंट नेवी ज्वाइन करने के लिए योग्यता और प्रक्रिया
Railway Jobs 2021: रेलवे में नौकरी पाने का शानदार मौका
Bank jobs 2021: भारतीय स्टेट बैंक में 6000 से ज्यादा भर्ती ! ऐसे करें
Punjab Police SI Bharti 2021: पंजाब पुलिस में सब इंस्पेक्टर की भर्ती!
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें
महात्मा गांधी पर भाषणगांधी जयंती स्पीचगांधी जयंती भाषणMahatma Gandhi Quotesgandhi jayanti speech in hindigandhi jayanti speechgandhi jayanti best speech ideagandhi jayanti 2020gandhi jayantibest gandhi jayanti speechexpert advice Newsexpert advice News in HindiLatest expert advice Newsexpert advice Headlinesसलाह Samachar
Web Title : mahatma gandhi jayanti speech in hindi
Hindi News from Navbharat Times, TIL Network
Hindi NewsEducationCareer Expert AdviceMahatma Gandhi Jayanti Speech In Hindi
ऐप पर पढ़ें
Answer:
पत्र लेखन --- गांधी जयंती के शुभ अवसर पर आपके विद्यालय में हुए कार्यक्रम का विवरण बताते हुए , अपने मित्र के लिए पत्र लिखें ।