Hindi, asked by 2900977473, 19 days ago

२) पत्र लेखन गरमी की छुट्टियों में महानगरपालिका/नगर परिषद/ग्राम पंचायतों द्वारा पक्षियों के लिए बनाए घोंसले तथा चुग्गा- दाना-पानी की व्यवस्था किए जाने के कारण संबंधित विभाग की प्रशंसा करते हुए पत्र लिखिए ।​

Answers

Answered by rahulgholla
8

Answer:

पत्र लेखन

सेवा में

श्री अधिकारी महोदय,

महानगर पालिका,नई दिल्ली

महोदय,

मुझे बोहोत गर्व है अपने शहर के उन माननीय अधिकारियों पर गर्व है जो इंसानों के साथ साथ पशु पक्षियों का भी ध्यान रखते है।दो दिन पहले ही नगर पालिका के कुछ अधिकारियों ने मासूम पक्षियों के लिए घोंसला और पक्षियों का दाना पानी की व्यवस्था करने इंसानिय पर से हमारा भरोसा पक्का केर दिया है।

आज के समय में इतना भला व्यवहार देखकर हैरानी होती है क्यूंकि आज इंसान का इंसान पर से भरोसा उठ गया है।लेकिन जब कोई इंसान

ऐसा काम करता है तो ईश्वर पर विश्वास होता है।मेरी दरख्वास्त है कि आप उन अधिकारियों को पुरस्कार देकर सम्मानित करें।

धन्यवाद

इप्शिता शर्मा

Similar questions