Social Sciences, asked by moinsayyad1432, 11 months ago

पत्र लेखन जन्मदिन पर सम्मिलित न होने की असमर्थता जताते हुए मित्र को पत्र लिखिये ​

Answers

Answered by Anonymous
15

अमृतसर

पंजाब

दिनांक: 23-2-2017

प्रिय मित्र,

सप्रेम नमस्ते।

तुम्हारा पत्र समय पर मिल गया था। यह जानकर बहुत खुशी हुई कि तुम अपने जीवन 17 वर्ष पूरे कर 18वें वर्ष में कदम रखने जा रहे हो। मेरी शुभकामनाएँ स्वीकार करो। ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि तुम इसी तरह से उम्र की शत से भी अधिक सीढ़ियाँ लांघों और वर्षगाँठ के नये-नये दिवस ऐसे ही मनाते रहो।

बंधु! मुझे और भी अधिक खुशी होती यदि मैं तुम्हारे निमंत्रण पर तुम्हारे जन्मदिन पर तुम्हारे साथ होता, लेकिन मुझे खेद है कि स्कूल की साहित्य परिषद् के चनाव होने के कारण मैं नहीं आ सकता हूँ। मैं तो चुनाव के प्रपंचों से हमेशा दूर ही रहता हूँ, किन्तु छात्र मित्रों के आग्रह पर मुझे चुनाव क्षेत्र में उतरना ही पडा। सभी साथी चाहते हैं कि मैं साहित्य परिषद के मंत्री पद को संभालूँ। इसलिए चुनाव लड़ना पड़ रहा है। यद्यपि मैं चुनाव के कारण बहुत व्यस्त हूँ फिर भी मैं हृदय से तुम्हारे खुशियों और दीर्घ आयु के लिए ईश्वर से प्रार्थना कर रहा हूँ। तुम अपने जीवन के नव वर्ष में और अधिक प्रगति करो मैं ऐसी कामना करता हूँ। मंगल कामनाओं के साथ।

तुम्हारा मित्र

कमल

Answered by shriyashukla305
0

Answer:

hope it helps

Explanation:

विकास नगर शिमला  

हिमाचल प्रदेश  

दिनांक 2 मार्च, 2019

प्रिय राहुल,

 हेलो  राहुल आशा करता  हूँ तुम ठीक होगे । इस पत्र के माध्यम से मैं तुमसे माफ़ी मांगना चाहता हूँ | मैं तुम्हारे जन्मदिन में नहीं आ सका | जिस दिन तुम्हारा जन्मदिन था उस दिन मेरी दादी जी बहुत बीमार थी . मुझे उन्हें अस्पताल ले कर जाना पड़ा | मैं उन्हें अकेले छोड़ कर नहीं आ सकता था | उस समय मेरी दादी जी को मेरी जरूरत थी | तुम्हें जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएँ | मैं जल्दी तुमसे मिलने आऊंगा |  

तुम्हारा दोस्त,    

राकेश शर्मा |

Similar questions