Hindi, asked by HumanCalculator2103, 10 months ago

पत्र लेखन की कला के विकास के लिये क्या क्या प्रयास हुए

Answers

Answered by vedwatisharma
9

Answer:

Explanation:पत्र संस्कृति का विकास करने के लिए स्कूल के पाठ्यक्रमों में पत्र लेखन का विषय शामिल किया गया। भारत ही नहीं संसार के अन्य देशों में पत्रों के विकास के लिए इसी तरह की अनेक प्रकार की कोशिशें की गई। सन 1972 से विश्व डाक संघ की ओर से 16 वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए पत्र लेखन प्रतियोगिताएं आयोजित करने का सिलसिला शुरू किया गया। गांवों में आज भी पत्रों का खूब प्रचलन है लेकिन महानगरों में संचार साधनों के अत्यधिक विकास के कारण पत्रों की आवाजाही प्रभावित हुई है।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।

4.5

88 votes

THANKS 

116

पत्र लेखन की कला को विकसित करने के लिए स्कूली पाठयक्रमों में पत्र लेखन का विषय भी शामिल किया गया। केवल भारत में ही नहीं बल्कि विश्व के अन्य कई देशों में भी प्रयास किए गए। विश्व डाक संघ की ओर से 16 वर्ष से कम आयुवर्ग के बच्चों के लिए पत्र लेखन प्रतियोगिताएँ आयोजित करने का कार्यक्रम

Answered by Shabnam1919
3

Answer:

डाक व्यवस्था के सुधार के साथ पत्रों को सही दिशा देने के लिए विशेष प्रयास किए गए पत्र संस्कृति विकसित करने के लिए स्कूलों पाठ्यक्रमों में पत्र लेखन का विषय भी शामिल किया गया भारत में ही नहीं दुनिया के कई देशों में यह प्रयास चले और से भी काफी प्रयास किए

Similar questions