पत्र लेखन का महत्व बताते हुए अपने मित्र को एक पत्र लिखें
Answers
श्रीमान महेश
A/२३, कैलाश नगर ,
प्रीत विहार,
नई दिल्ली -११००११
दिनांक - १६/११/२०१८
विषय : पत्र लेखन का महत्व
श्रीमान,
आशा करता हूँ सब कुशल मंगल है । आजकल के इस आधुनिक ज़माने में फ़ोन तथा इंटरनेट के आजाने से पत्र लेखन की हमारी प्राचीन कला विलुप्त सी हो गयी है । यह पत्र लेखन का हमारा पुराना तरीका बहुत ही अनोखा था । इसके जरिये हम अपने मन के विचारो को शब्दो में बदल कर लिख सकते है । यह पत्र सालो साल हमारे पास रहते है तथा कभी भी हम इन्हे बैठकर वापस पढ़कर पुराणी बातें याद कर सकते है ।
आशा करता हूँ मेरे विचार आपको पसंद आएंगे तथा आप हमे पत्र लिखकर पुराणी यादे ताज़ा करेंगे ।
भवदीय
सुभम जोशी
जी 5/25
मुंडका ,
नई दिल्ली,
20.09.2019
प्रिय सिया,
यह पत्र मैं तुम्हें "पत्र का महत्व समझाने के लिए लिख रही हूँ I पत्रों का हमारे जीवन में एक बहुत महत्वपूर्ण स्थान रहा है I पत्र प्राचीन काल से संचार का माध्यम रहे हैं I पत्रों के सहारे कोई भी व्यक्ति अपने मन की बात या अपने विचारों को प्रकट कर सकता है I इन्हें लंबे अरसे तक संभाल कर रखा जा सकता है I जबकि आधुनिक संदेश जिन्हे हम मोबाइल के जरिए भेजते हैं, फोन की मेमोरी के भर जाने के चलते डिलीट या रद्द कर दिए जाते हैं I और उसी के साथ संदेश भेजने वालों की भावनाओं को भी समझने का प्रयास नहीं किया जाता है I यह एक प्राचीन कला है जिसे आज की पीढ़ी भूलती जा रही है I इसलिए फोन होने के बावजूद भी मैं तुम्हें पत्र लिख रही हूँ और आशा करती हूँ कि तुम भी पत्र के जरिए अपना संदेश मुझे दोगी I आओ पत्र लेखन कला को एक नया मोड़ दे I
तुम्हारी सखी I
रिया