Hindi, asked by sultananmakrani, 5 months ago

पत्र लेखन की विशेषता लिखिए​

Answers

Answered by Bhupiboy1236
1

hich Patra

Explanation:

which patra

Answered by btsarmyforever90
1

Answer:

  • पत्र की भाषा सरल, स्पष्ट तथा प्रभावपूर्ण होती है।
  • पत्र में संक्षिप्तता होनी चाहिए।
  • पत्र में पुनरुक्ति से बचना चाहिए, जिससे पत्र अनावश्यक लंबा न हो।
  • पत्र में सरल एवं छोटे वाक्यों का प्रयोग करना चाहिए तथा उनका अर्थ समझने में कोई कठिनाई न हो।
  • पत्र में इस प्रकार के शब्दों का प्रयोग करना चाहिए कि उसमें आत्मीयता झलकती हो।
  • एक प्रकार के भाव-विचार एक अनुच्छेद में लिखना चाहिए।
  • पत्र में धमकी भरे शब्दों का प्रयोग नहीं करना चाहिए।
  • पत्र के माध्यम से यदि शिकायत करनी हो तो, वह भी मर्यादित शब्दों में ही करना चाहिए।
  • पत्र में प्रयुक्त भाषा से आडंबर या दिखावा नहीं झलकना चाहिए।
  • पत्रों के अंगों आरंभ, कलेवर और समापन में संतुलन होना चाहिए।
Similar questions