Hindi, asked by Anonymous, 4 months ago

पत्र लेखन की व्याख्या करें 2 उदाहरणों के साथ।
हिंदी में ।

Explain Lettter Writing In Hindi with 2 example .
In Hindi

Need Quality answer .
Don't Spam .

Answers

Answered by rahmanrahman25094
0

Explanation:

पत्र लेखन (परिभाषा, विशेषताएं, महत्व और प्रकार) | Patra Lekhan (Letter Writing)Definition, Type, Importance and Characteristics in Hindi

पत्र लेखन एक रोचक कला है. अभिव्यक्ति के समस्त लिखित साधनों में पत्र आज भी सबसे प्रमुख, शक्तिशाली, प्रभावपूर्ण और मनोरम स्थान रखता हैं. पत्र-लेखन में आत्मीयता स्पष्ट दिखाई देती चाहिए जिससे लेखक तथा पाठक दोनों समीपता का अनुभव करते हैं. लिखित भाषा का उद्देश्य सबसे अधिक पत्र लेखन द्वारा ही प्राप्त होता है. पत्र लेखन द्वारा हम दूसरों के दिलों को जीत सकते हैं, मैत्री बड़ा सकते हैं और मंत्रमुग्ध कर सकते हैं. अतः पत्र लेखन एक ऐसी कला हैं जिसके लिए बुद्धि और ज्ञान की परिपक्वता, विचारों की विशालता, विषय का ज्ञान, अभिव्यक्ति की शक्ति और भाषा पर नियंत्रण की आवश्यकता होती हैं.

Answered by Anonymous
22

Answer:

पत्र लेखन :-

पत्र लेखन एक कला है जिसमे हमलोग एक दूसरे से काजग में लिखकर आदान प्रदान करते है। पत्र लेखन काफी समय से चलती आ रही है। पत्र दो प्रकार के होते है।

औपचारिक पत्र

अनौपचारिक पत्र

औपचारिक पत्र हम उन लोगो को लिखते है जिन्हे हमलोग अच्छी तरह से नहीं जानते है। जैसे कि पुलिस, प्रिंसिपल आदि । कुछ उदाहरण :-

देखते है।

प्रश्न 1) अपने शहर के मेयर को पत्र लिखकर अपने क्षेत्र में जल जमाव की समस्या के समाधान की मांग करें। आप रामगढ़ की धर्म कॉलोनी के अध्यक्ष हैं।

सेवा में

संपादक महोदय

नई दिल्ली -110077

विषय: जल भराव की समस्या

माननीय महोदय, मैं अमन हु। महोदय हमारे कॉलोनी में जल जमाव दिन ब दिन बढ़ते जा रहा है। बारिश के मौसम के कारण यह समस्या बढ़ गई है। महज पांच मिनट की अवधि की बारिश के कारण नालियों के बहाव से हर जगह पानीभर जाता है। इसके कारण बच्चो को स्कूल जाने में काफी परेशानियां उठानी पड़ रही है। कृपया करके वहां की जगह ठीक की जाए।

रामगढ़ की धर्म कॉलोनी के अध्यक्ष

अमन

2]अनौपचारिक पत्रऔपचारिक पत्र हम उन लोगो को लिखते है जिन्हे हमलोग अच्छी तरह से जानते है। जैसे कि माता, पिता आदि ।कुछ उदाहरण :- देखते है। प्रश्न।आप से अनजाने में ही कोई भूल हो गई है।अपने मित्र को स्पष्टीकरण देते हुए पश्चाताप भरा पत्र लिखिए।

उत्तर -

A-125दिल्ली

दिनांक : 12 जुलाई 2020

प्रिय मित्र,

मुझे लगता है तो तंदुरुस्त होगे मै भी तंदरुस्त हूं।मुझे कल तुम्हारा पत्र मिला। उसमे मैंने पढ़ा कि मैंने तुम्हारी पुस्तक गलती से ले ली है।दरसअल, में थोड़ी जल्दी में था इसलिए मैंने गलती से तुम्हारी पुस्तक ले ली। मै तुम्हे यह पुस्तक कल लोटा दूंगा। मेरी किताब बिल्कुल तुम्हारी जैसी दिखती थी। कृप्या करके मुझे माफ़ करदेना। तुम्हारा मित्रअमन \\

Similar questions