पत्र लेखन :-( क ) वर्षा ऋतु में जल भराव की समस्या हेतु शिकायती पत्र ( नगर निगम को ).
Answers
सुरेंद्र नगर,
अलीगढ़,
उत्तर प्रदेश।
क्षेत्रीय अधिकारी,
नगर निगम,
अलीगढ़।
विषय- जल-भराव की समस्या के समाधान हेतु।
महोदय,
मैं अ,ब,स, अलीगढ़ के सुरेंद्र नगर का रहने वाला हूं।इस पत्र के माध्यम से मैं आपको यह सूचित करना चाहता हूं कि मेरे मोहल्ले में जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण यहां के निवासियों को जल भराव की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। पिछले कई दिनों से यहां की सीवर लाईन भी सुचारू रूप से कार्य नहीं कर रही है। बरसात में तो यहां की स्थिति बद से बद्तर हो जाती है। बंद सीवर के कारण सड़कों पर नालियों का पानी तो बहता ही रहता है, साथ ही बरसात के पानी की वजह से पोखर जैसी स्थिति बन जाती है। सड़कों पर बने गड्ढों में पानी के जमा होने से उसमें मक्खी मच्छर पनप रहे हैं जिनसे कई संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा बना रहता है और अन्य स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों के उत्पन्न होने की आंशका भी रहती है।
अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि आप हमारे मोहल्ले की बंद पड़े सीवर लाईन की मरम्मत करवाएं तथा पानी की निकासी की समुचित व्यवस्था कराएं ताकि आम नागरिक का जीवन प्रभावित न हो। आपके द्वारा की गई उचित कार्यवाही से सुरेंद्र नगर की समस्त जनता सदैव आपकी आभारी रहेगी।
सधन्यवाद,
भवदीय,
अ,ब,स
दिनांक- 24 जनवरी।
![](https://hi-static.z-dn.net/files/dce/c22ce0648c373ea006bf7d68dc9adaa5.jpg)
![](https://hi-static.z-dn.net/files/d6c/aa46bda153622cd486ad88f4668f05b3.jpg)
सेवा में,
प्रशासन अधिकारी
दिल्ली नगर पालिका
टाउन हॉल, दिल्ली
विषय: मालवीय नगर में जल भराव की समस्या हेतु।
महोदय,
इस पत्र द्वारा मैं आपका ध्यान मालवीय नगर के जल-भराव की विकट समस्या की ओर दिलाना चाहता हूँ। वहाँ नालियाँ और सड़कों की सफ़ाई नहीं होती। जगह-जगह कूड़ा पड़ा रहता है, विशेषत: नालियों में। सड़कों पर स्थान-स्थान पर गड्ढे हैं, जिनमें पानी भरा रहता है। सड़न की बदबू से चलना मुश्किल हो जाता है। वाहन फँस जाते हैं, जिससे ट्रैफ़िक जाम की समस्या से जूझना पड़ता है।
सफ़ाई कर्मचारियों से कह-कह कर हम थक चुके हैं। वे झाड़ देकर कूड़ा इकट्ठा कर देते हैं पर उठाते नहीं हैं। एक-दो घंटे में वह कूड़ा फ़िर चारों तरफ़ बिखर कर नीचे नालियों में भर जाता है। गड्ढों में भरे पानी में मच्छरों का साम्राज्य है। अपने क्षेत्र के संबंधित अधिकारी को हमने अनेक पत्र लिखे, स्वयं जाकर बात भी की, किंतु वे एक कान से सुनकर दूसरे कान से निकाल देते हैं।
आशा है आप हमारी समस्या का शीघ्रातिशीघ्र समुचित समाधान करेंगे और पानी के निकासी का प्रबंध करवाएंगे।
धन्यवाद
भवदीय
अमन शर्मा
321, मालवीय नगर
नई दिल्ली
दिनांक : 15 जुन 2021