Hindi, asked by shalini8977, 10 months ago

पत्र लेखन खेल का सामान उपलब्ध कराने के लिए प्रधानाचार्य को पत्र लिहिले ​

Answers

Answered by Anonymous
5

प्रतिष्ठा में,

प्रधानाचार्य,

नेशनल पब्लिक स्कूल,

महेशनगर,

जयपुर।

महोदय,

सविनय निवेदन है कि हमारा स्कूल जिस तरह से हमेशा अच्छा परीक्षा परिणाम देता रहा है उसी तरह से क्षेत्रीय खेल प्रतियोगिताओं में भी सदा अग्रणीय रहा है। पिछले साल हॉकी और कबड्डी में हमने शील्ड भी जीती। लेकिन क्रिकेट में हम अवश्य कुछ पिछड़े हुए है। विद्यालय में क्रिकेट का पूरा सामान उपलब्ध न होने के कारण खिलाड़ी अच्छे से प्रैक्टिस नही कर पाये थे। यदि उन्हें अच्छा और पूरा सामान उपलब्ध करा दिया जाये तो वे अवश्य ही इसमें भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे। हमें आशा है कि आप खेल का सामान उपलब्ध करवाकर क्रिकेट खिलाड़ियों को उत्साहित करेंगे।

सधन्यवाद।

दिनांक: 5 जून, 2016 आपका आज्ञाकारी शिष्य

गौरव तनेजा

कक्षा 8 'अ'

Answered by mukulkrishnatrey
3

Answer:

Hello here is your answer

Explanation:

परीक्षा भवन

क ख ग नगर ।

दिनांक XX/XX/XXXX

सेवा मे ,

प्रधानाचार्य महोदय ,

च छ ज विद्यालय

ट ठ ड नगर ।

विषय - खेल सामग्री मँगवाने हेतु पत्र ।

महोदय ,

सविनय निवेदन है कि मै आप के विद्यालय की 10वीं  ब का छात्र हूँ । साथ ही विद्यालय का खेल सचिव भी हूँ । हमारे विद्यालय में खेल सामग्रियों का नितांत अभाव है जिससे विद्यार्थियों को अभ्यास मे मुश्किल का सामना करना पडता है ।अगले माह से अन्तर्विद्यालय प्रतियोगिताएँ भी प्रारंभ होने वाली हैं ।

अतः महोदय से विनम्र निवेदन है कि विद्यालय मे आवश्यक खेल सामग्री अतिशीघ्र मँगवाने का कष्ट करें। इससे न केवल हमारा विद्यालय जीत हासिल करेगा अपितु विद्यालय का नाम भी रोशन होगा ।

सधन्यवाद ।

भववदीय

क्ष त्र  ज्ञ ।

Similar questions