पत्र लेखन खाद्य पदार्थों में मिलावट के संबंध में ध्यान आकर्षित करते हुए खाद्य मंत्रालय को सम्बोधित एक पत्र लिखिये
Answers
मानव कल्याण समिति (रजि.)
भरतपुर
दिनांक: 10 जनवरी, 2017
सेवा में,
खाद्य मंत्रालय
भारत सरकार, नई दिल्ली।
मान्यवर,
आपका ध्यान शहर में खाद्य पदार्थों में मिलावट जैसे जघन्य अपराध की ओर आकर्षित कराना है। आजकल दूध में रासायनिक कैमिकल,खाद्य तेल में मिलावट के साथ-साथ अन्य खाद्य पदार्थों में भी मिलावट की जा रही है। देशी घी में तो जानवरों की चर्बी तक का प्रयोग किया जा रहा है।
इस संबंध में मानव कल्याण समिति, भरतपुर की तरफ से जनहित में एक याचिका भरतपुर प्रशासन को भेजी जा चुकी है। लेकिन प्रशासन द्वारा इस तरह के जघन्य अपराध करने वाले लोगों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गई है और खाद्य पदार्थों में मिलावट का धधां जारी है। आपसे अनुरोध है कि थोड़े से लाभ के लिए जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वाले इन दोषियों के खिलाफ शीघ्र कार्यवाही करने के लिए आवश्यक ठोस कदम उठाये जायें ताकि भविष्य में इस तरह के अपराधों पर रोक लगाई जा सके।
भवदीय
रतनलाल
कैलाश
मानव कल्याण समिति, भरतपुर
Explanation:
please Mark as Brainliest