Hindi, asked by gadeanurag2, 1 month ago

पत्र लेखन
मोहन जोशी,5,सुमन स्मृति,डेक्कन,जिमखाना,पुणे से 15, अभुदय नगर,25,सितामेंशन,सरदार पटेल रोड,अँधेरी,मुम्बई में अपने मित्र,को दादा जी के अमृत मोहत्सब के उपलक्ष्य में निमंत्रण देने हेतु पत्र लिखता हूं।​

Answers

Answered by shishir303
26

पत्र लेखन ...

मोहन जोशी, 5, सुमन स्मृति, डेक्कन, जिमखाना,पुणे से 15, अभुदय नगर, 25, सितामेंशन, सरदार पटेल रोड, अँधेरी, मुम्बई में अपने मित्र, को दादा जी के अमृत महोत्सब के उपलक्ष्य में निमंत्रण देने हेतु पत्र लिखता हूं।​

                                                                                दिनाँक : 26 जनवरी 2021

प्रेषक : मोहन जोशी,

5, सुमन स्मृति, डेक्कन,

जिमखाना (पुणे)

प्राप्तकर्ता : गौरव पटेल,

15, अभुदय नगर,

25, सितामेंशन रोड,

सरदार पटेल रोड,

अंधेरी (मुंबई)

प्रिय मित्र गौरव,

तुम्हें यह बताते हुए मुझे बड़ी खुशी हो रही है कि मेरे दादाजी श्री कुंदन लाल जोशी के जीवन के 85 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में हमारे परिवार की तरफ से अमृत महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस महोत्सव में परिवार की तरफ से कुछ कार्यक्रम रखे गए हैं, जिसमें सभी मित्र एवं संबंधियों को आमंत्रित किया गया है। मैं तुम्हें इस महोत्सव में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित करता हूँ। आगामी दिनाँक 2 फरवरी 2021 उस महोत्सव का दिन निश्चित किया गया है, और तुम्हें इस महोत्सव में शामिल होने के लिए मुंबई आना होगा। तुम आज ही अपना टिकट बुक करा लो ताकि समय पर मुंबई पहुंच सकूं। मैं तुम्हारा इंतजार करूंगा। पत्र के साथ निमंत्रण पत्र भी संलग्न है। थोड़े लिखे को बहुत समझना।

तुम्हारा दोस्त...

मोहन जोशी

पुणे

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न —▼

अपने दादाजी को पत्र लिखकर कोई ऐसी घटना बताइए जब अपने माता-पिता या अध्यापक कहना ना मानना हो और आपको उसका दुष्परिणाम भुगतना पड़ा हो

https://brainly.in/question/17763947

स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के विषय में वर्णन करते हुये दादाजी को पत्र

https://brainly.in/question/10590802

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by darakhshankhanam92
1

Answer:

Date : ४ - मार्च - २०२३

१५, अभ्युदय नगर,

२५,सीता मेंशन,

सरदार पटेल रोड,

अंधेरी,

मुंबई।

[email protected]

प्रिय मित्र,

आशा करता कि तुम अपने स्थान में सुरक्षित होगे । पत्र के माध्यम से मैं तुम्हें अपने दादा जी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आने का निमंत्रण देना चाहता हूँ तुम्हें अपने परिवार के साथ इस दिन जरुर आना है। यह दिन हमारे लिए बहत खुशी का दिन है। मैं चाहता हूँ कि इस दिन मेरे अपने और सभी दोस्त मेरे घर में आए। 2 फरवरी २०२३ का दिन अमृत महोत्सव निश्चित किया गया है तुम्हें जरुर आना है। मैं तुम्हारा इंतजार करूंगा।

तुम्हारा प्रिय मित्र,

मोहन जोशी,

५, सुमन स्मृति,

डेक्कन जिमखाना,

पुणे ।

[email protected]

Similar questions