पत्र लेखन में संबोधन किसे कहा जाता है ?
Answers
Answered by
3
Answer:
प्राप्तकर्ता के प्रति सम्मान
Answered by
0
पत्र लेखन में किसी व्यक्ति अथवा प्राप्त कर्ता को पुकारने के लिए प्रयुक्त शब्द को संबोधन कहते है।
- पत्र लिखते समय किसी व्यक्ति को संबोधन करना अर्थात उसे सम्मान से पुकारना होता है।
- औपचारिक व अनौपचारिक पत्रों के लिए संबोधन अलग अलग होते है अर्थात पत्र के प्रकार पर संबोधन करना निर्भर करता है। जैसे यदि अनौपचारिक पत्र है जो अपने परिवार वालों को , मित्रों को व रिश्तेदारों को लिखा जाता है , इस प्रकार के पत्रों में संबोधन आदरणीय माताजी, आदरणीय पिताजी, मित्र को प्रिय मित्र, इस प्रकार किया जाता है।
- औपचारिक पत्र सरकारी कार्यालयों, विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिकायत पत्र, आवेदन पत्र इस प्रकार के होते है इनमे संबोधन मान्यवर, माननीय इस प्रकार से किया जाता है।
- पत्र में संबोधन के नीचे अभिवादन किया जाता है जैसे साष्टांग प्रणाम, सविनय, आदि।
#SPJ2
Similar questions