Hindi, asked by NikhilTurale, 5 months ago

पत्र लेखन में संबोधन किसे कहा जाता है ? *

प्राप्तकर्ता के प्रति सम्मान या स्नेह
प्राप्तकर्ता के पते को
हाशिए को
प्रेषक का पता​

Answers

Answered by pappukumaragarwal
3

please mark me as brainliest answer

Answered by bhatiamona
0

पत्र लेखन में संबोधन किसे कहा जाता है ? *

इसका सही जबाव है:

प्राप्तकर्ता के प्रति सम्मान या स्नेह

Explanation:

पत्र लेखन में प्राप्तकर्ता के प्रति सम्मान या स्नेह  संबोधन कहा जाता है|

संबोधन लिखते समय हमें यह ध्यान में रखना चाहिए कि पत्र हमें अपने से छोटे को लिखा है या बड़े को| पत्र को देख कर हमें संबोधन  लिखना चाहिए|

औपचारिक पत्र और अनौपचारिक पत्र  संबोधन का प्रयोग :

औपचारिक पत्र में हम मान्यवर/ प्रिय / महोदय / महोदय  

प्रिय श्री , श्रीमती  आदि का प्रयोग किया जाता है|

अनौपचारिक पत्र में हम बड़ों को नमस्कार , नमस्ते , प्रणाम  

छोटों के लिए पूज्य भाई , प्रिय भाई , आदि का प्रयोग किया जाता है|

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/14851427

अरुण पाठक, महामंत्री, न्यू आवास विकास समिति, अरुण विला नाशिक से स्वास्थ्य अधिकारी, नगर निगम,  नाशिक को आवास में पेय जल की समस्या संबंधी पत्र लिखता है

=================================================================

https://brainly.in/question/15102520

Aap school se picnic gaye the Uske bare mein batate Hue Apne bade bhai ko Patra likho​

Similar questions