History, asked by Anonymous, 10 months ago

पत्र लेखन : - मनीआर्डर गुम जाने के संबंध में पोस्ट मास्टर को संबोधित शिकायती पत्र​

Answers

Answered by Anonymous
10

सेवा में,

वरिष्ठ पोस्ट मास्टर,

मुख्य डाकघर

जयपुर कैन्ट।

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैंने डाकघर अरविंद प्लेस से 1500/- रुपये का मनीआर्डर 8 फरवरी, 2017 को भेजा था जिसकी रसीद नम्बर एस.टी. 3950 है। मनीआर्डर भेजे हुए आज 3 महीने हो चुके है। मेरे भाई का पत्र आया है कि मनीआर्डर अब तक उसके पास नहीं पहुंचा है।

आपसे अनुरोध है कि इस संदर्भ में जल्द से जल्द आवश्यक कार्यवाही करके मनीआर्डर को नीचे लिखे पते पर भिजवाने का कष्ट करें। मेरे भाई का पता है-

श्री रवीन्द्र गुप्ता

मकान नं. 34, आमेर

जि. जयपुर (राज.)

धन्यवाद।

संलग्नक: रसीद की फोटो प्रति भवदीय

राहुल गुप्ता

देवास

मध्य प्रदेश।

Similar questions